पर्थ में दिखा यशस्वी जायसवाल का जलवा, गेंद को पहुंचाया रोड पर- Photo
टीम इंडिया के सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। उनके एक शॉट पर गेंद स्टेडियम के बाहर रोड पर पहुंच गई।
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है और भारतीय टीम पर्थ पहुंच चुकी है। पर्थ के पुराने टेस्ट वेन्यू वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) पर भारतीय टीम जमकर पसीना बना रही है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो WACA ग्राउंड को नेट्स से कवर कर दिया गया है और पब्लिक के लिए इसे बंद कर दिया गया है और भारतीय क्रिकेट टीम सीक्रेट ट्रेनिंग कैंप में इस अहम टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। ट्रिस्टन नाम के एक जर्नलिस्ट ने इस सीक्रेट ट्रेनिंग कैंप्स के कुछ वीडियो अपने ट्विटर से शेयर किए हैं, इसके अलावा उन्होंने एक रोचक किस्सा भी शेयर किया है।
ट्रिस्टन ने यशस्वी जायसवाल से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। उन्होंने रोड पर पड़ी एक गेंद की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यशस्वी जायसवाल ने बल्ला तेज से चलाया और गेंद नेट्स के ऊपर से आकर एडजेसेंट रोड पर गिरी। शुकर है कि कोई कार या पैदल चलने वाला आस-पास नहीं था। पास का स्कूल भी अभी कुछ देर पहले ही खत्म हुआ है।’
भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के यह पांच टेस्ट काफी ज्यादा अहम हैं। भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो उसे यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय टीम का फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा और अगर ऐसा नहीं होता है, तो उसे बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर होना पड़ेगा।
भारतीय टीम को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था। जिसके बाद से यह टेस्ट सीरीज और ज्यादा अहम हो जाती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम स्पिन अटैक के खिलाफ लाचार नजर आई, अब देखना है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर भारतीय टीम किस तरह से वापसी करती है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शायद ही खेल पाएं, जो निजी कारणों से पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि बुमराह उप-कप्तान हैं और रोहित की गैरमौजूदगी में वही टीम की अगुवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।