Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wriddhiman Saha retires from all forms of cricket shares emotional note to thank everyone who support him in his career

ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

  • विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण के आखिरी राउंड में खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बंगाल के दिग्गज ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच रणजी ट्रॉफी में खेला। भारत के सबसे शानदार विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने परिवार, जिन टीमों के लिए उन्होंने खेला, और उन लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने वर्षों तक उनकी मदद की।

साहा ने सोशल मीडिया पर काफी लंबा मैसेज शेयर किया है। साहा ने ने कहा कि अपने देश, राज्य, जिले, क्लब, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल का प्रतिनिधित्व करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने पहले ही मौजूदा सत्र की शुरुआत में अपने करियर को अलविदा कहने का फैसला किया था।

ऐसा माना जा रहा है कि संन्यास के बाद वह कोचिंग में जा सकते हैं। 2014 में एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद साहा भारत के नियमित टेस्ट विकेटकीपर बने और दिसंबर 2021 में भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। हालांकि ऋषभ पंत के ठीक होने के बाद भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:नाथन लियोन ने तोड़ा पैट कमिंस का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बॉलर

साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले और उन्हें लाल गेंद के प्रारूप में देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर माना जाता था। साहा के मेंटोरशिप में युवा अभिषेक पोरेल बंगाल के तीनों प्रारूपों के नियमित विकेटकीपर बनकर उभरे हैं और फिलहाल वह इंडिया ए की योजनाओं का भी हिस्सा हैं। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए रिटेन भी किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें