Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2025 Points Table after halfway through the group stage Delhi Capitals on top GG are the bottom

WPL 2025 के लीग फेज का आधा सफर समाप्त, पॉइंट्स टेबल में इन टीमों का है दबदबा

  • WPL 2025 के लीग फेज का आधा सफर समाप्त हो गया है, क्योंकि 20 लीग मैच खेले जाने हैं और उनमें से 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है, वह आप जान लीजिए। दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 Feb 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
WPL 2025 के लीग फेज का आधा सफर समाप्त, पॉइंट्स टेबल में इन टीमों का है दबदबा

WPL 2025 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजने के लीग फेज का आधा सफर समाप्त हो गया है। डब्ल्यूपीएल 2025 में लीग फेज में कुल 20 मैच खेले जाने हैं और इनमें से 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। मंगलवार 25 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया, जो इस सीजन का 10वां मैच था। इसे दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से जीत लिया। इस मुकाबले के बाद डब्ल्यूपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है? उसके बारे में आप जान लीजिए।

दिल्ली कैपिटल्स इस समय 5 मैचों से 3 मुकाबले जीतकर शीर्ष पर है, जबकि दूसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। आरसीबी ने अब तक खेले 4 मैचों में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीते हैं। दिल्ली के खाते में 6 और आरसीबी के खाते में 4 अंक हैं। तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस है, जो तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है। हालांकि, नेट रन रेट मुंबई इंडियंस से आरसीबी का बेहतर है। यही कारण है कि आरसीबी दो मैचों में हार झेलने के बावजूद दूसरे नंबर पर विराजमान है। यूपी वॉरियर्स के भी इतने ही अंक 4 मैचों में हैं।

ये भी पढ़ें:योगराज सिंह के अंदर जगी पाकिस्तान का कोच बनने की इच्छा, बोले- एक साल में ऐसी…

यूपी वॉरियर्स ने अब तक खेले 4 मैचों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है, लेकिन टीम का नेट रन रेट आरसीबी और एमआई से भी खराब है। इसी वजह से टीम चौथे स्थान पर है। वहीं, सबसे आखिरी पायदान पर गुजरात जायंट्स है, जिसने अब तक खेले 4 मुकाबलों में से सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत दर्ज की है। टीम का नेट रन रेट भी माइनस में चल रहा है। हालांकि, अभी कोई भी टीम क्वॉलिफायर्स की रेस से बाहर नहीं है। ऐसे में टूर्नामेंट का दूसरा हाफ काफी मजेदार होने वाला है। आज यानी बुधवार 26 फरवरी को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु में 11वां लीग मैच इस सीजन का खेला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें