WPL 2025 नीलामी में 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव
- WPL 2025 Player Auction Live Streaming: डब्ल्यूपीएल 2025 का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को होगा। टीवी पर फैंस इसका लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स पर तो ऑनलाइन जियोसिनेमा पर उठा सकते हैं।
WPL 2025 Player Auction live streaming : महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को बेंगलुरु में आयोजित होगी। महिला प्रीमियर लीग की 15 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी में 19 स्थान के लिए 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिनमें 91 भारतीय, 29 विदेशी और एसोसिएट देशों की तीन खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार 30 कैप्ड खिलाड़ी (9 भारतीय, 21 विदेशी) हैं, जबकि 90 अनकैप्ड (82 भारतीय, 8 विदेशी) हैं। ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है।
गुजरात जायंट्स 4.4 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी राशि के साथ इस प्रक्रिया में उतरेगी। उन्हें मिनी नीलामी से दो विदेशी खिलाड़ियों सहित चार खिलाड़ियों की जरूरत है। यूपी वारियर्स को एक विदेशी खिलाड़ी सहित तीन स्थान भरने की जरूरत है, जबकि अन्य तीन टीम मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स को चार-चार खिलाड़ियों को लेना होगा। आइए डब्ल्यूपीएल 2025 के ऑक्शन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
when and where to watch wpl auction 2025 live
WPL 2025 का ऑक्शन कब और कहां होगा?
WPL 2025 का ऑक्शन शनिवार (15 दिसंबर) को बेंगलुरू में होगा।
WPL 2025 Auction कितने बजे शुरू होगा?
WPL 2025 का ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा।
WPL 2025 Auction की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
WPL 2025 ऑक्शन का भारतीय फैंस ऑनलाइन लुत्फ जियोसिनेमा ऐप पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
WPL 2025 Auction को टीवी पर कैसे देखें लाइव?
WPL 2025 Auction का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर होगा।
WPL 2025 ऑक्शन में कितने खिलाड़ी शामिल हैं?
महिला प्रीमियर लीग मिनी नीलामी में 19 स्थान के लिए 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी जिनमें 91 भारतीय, 29 विदेशी और एसोसिएट देशों की तीन खिलाड़ी शामिल हैं।
महिला प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन में किस टीम के पास कितना पर्स है?
दिल्ली कैपिटल्स - 2.5 करोड़ रुपये
गुजरात जायंट्स - 4.4 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 2.65 करोड़ रुपये
यूपी वॉरियर्स - 3.9 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 3.25 करोड़ रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।