INDW vs SLW: फ्लॉप होने के बाद स्मृति मंधाना ने मचाया धमाल, ठोकी 27वीं फिफ्टी; शेफाली वर्मा का टूटा दिल
- Women's T20 World Cup 2024: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिालफ शानदार अर्धशतक शतक जमाया। वहीं, ओपनर शेफाली वर्मा का दिल टूट गया।
भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फॉर्म में लौट आई हैं। मंधाना ने बुधवार को इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में धमाल मचाया। उन्होंने दुबई के मैदान पर 38 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। उन्होंने चार चौके मारे और एक सिक्स लगाया। वह टूर्नामेंट में शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रही थीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 और पाकिस्तान के विरुद्ध महज 7 रन बनाए थे। 28 वर्षीय मंधाना ने टी20 करियर की 27वीं फिफ्टी जमाई है। वह महिला टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाली प्लेयर हैं। उनसे आगे न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (29) हैं।
मंधाना ने श्रीलंका के सामने अलग ही तेवर दिखाए। उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही लय हासिल कर ली। उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के संग 98 रनों की दमदार साझेदारी की। शेफाली भी शानदार टच में दिखीं मगर उनका दिल टूट गया। वह टी20 में 11वां अर्धशतक जड़ने से चूक गईं। उन्हें 40 गेंदों में 43 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े। श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू द्वारा डाले गए 13वें ओवर में मंधाना और शेफली लगातार गेंदों पर पवेलियन लौटीं। मंधाना ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुईं और शेफाली ने पांचवीं गेंद पर विशमी गुणरत्ने को कैच थमाया।
मंधाना और शेफाली की शानदार बल्लेबाजी के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। हरमनप्रीत ने दो अहम साझेदारियां कीं और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (16) के संग तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। कप्तान ने विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रन की अटूट पार्टनरशिप की। हरमनप्रीत ने आखिरी दो गेंदों पर चौके लगाकर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 27 गेंदों में 8 चौकों और एक सिक्स की बदौलत नाबाद 52 रन की पारी खेली। भारत ने तीन विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका को 173 रनों का टारगेट दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।