Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wo Russell Hardik Nhi Are We Being Fair on Rinku Singh Aakash Chopra Asks Tough question after IND vs SA 1st T20I

वह रसेल-हार्दिक नहीं...क्या ऐसा करना रिंकू सिंह के साथ नाइंसाफी? आकाश चोपड़ा ने पूछा तीखा सवाल

  • बल्लेबाज रिंकू सिंह इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले टी20 मैच में महज 11 रन बना सके। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रिंकू को लेकर तीखा सवाल पूछा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 12:16 PM
share Share
Follow Us on

बल्लेबाज रिंकू सिंह इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले टी20 मैच में कोई खास धमाल नहीं मचा सके। उन्होंने छठे नंबर पर उतरने के बाद डरबन के मैदान पर 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से केवल 11 रन बनाए। रिंकू को 16वें ओवर में संजू सैमसन (50 गेंदों में 107) के आउट होने के बाद बैटिंग का मौका मिला। वह 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, भारत ने 202/8 का स्कोर बनाया और 61 रन से धमाकेदार जीत हासिल की। मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने 27 वर्षीय रिंकू को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट से तीखा सवाल पूछा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश को लगता है कि रिंकू को छह नंबर पर भेजना नाइंसाफी है। बता दें कि रिंकू ने 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 54.44 की औसत से 490 रन बनाए हैं। उन्होंने ज्यादातर मौकों पर 5-6 नंबर पर बैटिंग की है। वह सिर्फ दो बार नंबर-4 पर बैटिंग के लिए उतरे हैं।

'वह ओरिजनल च्वॉइस प्लेयर'

आकाश ने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''क्या हम रिंकू सिंह के साथ ठीक कर रहे हैं? मैं यह सवाल क्यों पूछा रहा हूं? पहले आप उनको टीम में रखते हैं। वह आपके ओरिजनल च्वॉइस प्लेयर हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ और उससे पहले टीम में होते हैं। जब-जब आपने उनको ऊपर भेजा है। या उनकी बैटिंग पावरप्ले में आई है। उन्होंने हर बार रन बनाए हैं। वह क्राइसिस मैन के तौर पर निकलकर आए हैं। उन्होंने अच्छे स्ट्राइक से रन बनाए हैं। जब मौका आया (डरबन टी20 मैच) तो आप चार नंबर पर क्यों नहीं भेज देते?''

'वह रसेल और हार्दिक नहीं हैं'

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''ऐसा क्या है कि आप रिंकू को नीचे ही भेजते हैं। हमेशा 6 नंबर पर ही भेजते हैं। मैं यह सवाल सिर्फ इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि रिंकू फिनिश कर सकते हैं। लेकिन वह सिर्फ फिनिशर नहीं हैं। यह मेरी राय है। मुझे लगता है कि उनके पास वो खेल है जो गेम को चलाना जानता है। वह छक्के मार रहे हैं। लेकिन वह केवल गेंद को मसल नहीं करते। वह आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या नहीं हैं। वह टाइमिंग से रन बनाने की कोशिश करते हैं।''

यह भी पढ़ें- संजू तुम्हें एक...रवि शास्त्री का ये मशविरा सैमसन के आया काम, डरबन में सेंचुरी ठोककर किया खुलासा

'रिंकू को उतने मौके नहीं दे रहे'

उन्होंने आगे कहा, ''पर्सनली मुझे लगता है कि डरबन में मौका था। यहां उन्हें नंबर चार पर उतारा जा सकता था। उन्हें पूरी सीरीज में इस नंबर पर खिलाया जा सकता है। तिलक वर्मा को नीचे नंबर पर उतार दीजिए क्योंकि किसी को तो छह पर जाना है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वो आसान काम है। रिंकू आपके ओरिजनल च्वॉइस प्लेयर हैं तो आप उन्हें चार पर रखें। तिलक को पांच या छह पर भेज दीजिए। हार्दिक को नीचे कर दीजिए। लेकिन मुझे लगता है कि शायद रिंकू के साथ ठीक नहीं हो रहा। रिंकू को जितने मौके, जहां पर मिलने चाहिए, हम उन्हें उतने मौके नहीं दे रहे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें