Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Virat Kohli play the Test series against England on what basis will the selection be done Questions raised

क्या विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे, किस आधार पर होगा सिलेक्शन? उठे सवाल

  • क्या विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जून से अगस्त तक होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे? इसके अलावा ये भी सवाल है कि अगर उनका सिलेक्शन होता है तो किस आधार पर होगा?

Vikash Gaur पीटीआई, सिडनीSun, 5 Jan 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on

क्या पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं या अपने करियर को एक और मौका देकर दूसरी पारी खेल पाएंगे? यह यक्षप्रश्न हर भारतीय क्रिकेटप्रेमी के जेहन में कौंध रहा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आठवीं बार स्लिप में कैच थमाया। इसके बाद वे खुद पर चिल्लाए और अपनी जांघ पर मुक्का मारा। एक शतक को छोड़ दें तो वे लगभग हर पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेल रहे हैं।

36 वर्षीय विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन ऑफ स्टम्प से बाहर जाती स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए। उनकी यह समस्या सुलझने की नाम ही नहीं ले रही, जो तकनीकी से ज्यादा मानसिक है। लगातार एक ही तरीके से आउट होने से गेंदबाजों के लिए अब उन्हें परेशान करना मुश्किल नहीं रह गया है। पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाए हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ 6 महीने बाद वे टीम में होंगे?

ये भी पढ़ें:मेरे पास सैंडपेपर नहीं है...सिडनी में विराट ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की बोलती बंद की

समझा जाता है कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके विराट कोहली टेस्ट या वनडे क्रिकेट से रिटायर होने के मूड में नहीं हैं। वे 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री बार-बार कह रहे हैं कि वह अभी और खेल सकते हैं, लेकिन एक पूर्व चयनकर्ता ने सवाल किया है कि विराट कोहली जून में शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में अपना दावा कैसे पेश करेंगे? उनका सिलेक्शन किस आधार पर होगा?

उन्होंने कहा,‘‘चयनकर्ताओं के लिए आईपीएल प्रदर्शन या फॉर्म के आधार पर रोहित शर्मा या विराट कोहली को चुनना कठिन होगा। इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट खेलना नहीं है तो उनका चयन किस आधार पर होगा।’’ सूत्रों की मानें तो विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी खेलने का भी इरादा नहीं है, जिसका दूसरा भाग 23 जनवरी से शुरू होना है। कोहली अधिकांश समय लंदन में अपने नए घर में रहते हैं और इंडिया के लिए खेलने के लिए या आईपीएल खेलने के लिए ही आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें