Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will the murder case increase Shakib Al Hasan tension BCB clears what will happen on All rounder return to Bangladesh

क्या मर्डर केस बढ़ाएगा शाकिब अल हसन की टेंशन, बांग्लादेश वापसी पर क्या होगा? BCB ने किया क्लियर

  • बांग्लादेश में अवामी लीग की सरकार के गिरने के बाद से शाकिब अल हसन विदेश में खेल रहे हैं। शाकिब का नाम एक मर्डर केस में शामिल है। बांग्लादेश को अगले महीने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 04:58 PM
share Share

बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद से स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन विदेश में खेल रहे हैं। शाकिब अवामी लीग के सांसद थे। ढाका में दर्ज एक मर्डर केस में शाकिब समेत 147 लोगों का नाम शामिल है। बांग्लादेश को अगले महीने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। अवामी लीग सरकार गिरने के बाद शाकिब पहली बार घर पर सीरीज में उतर सकते हैं। वह फिलहाल भारत में हैं। बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने क्लियर कर दिया है कि मर्डर केस ऑलराउंडर की टेंशन नहीं बढ़ाएगा। बीसीबी ने भरोसा जताया कि बांग्लादेश वापसी पर शाकिब को कोई परेशानी नहीं होगी।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस प्रभारी शहरयार नफीस ने कहा कि देश की अंतरिम सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि शाकिब को 'परेशान' नहीं किया जाएगा। नफीस ने कहा, ''मुझे लगता है कि प्रमुख सलाहकार, कानून सलाहकार और खेल सलाहकार ने शाकिब अल हसन के बारे में बहुत स्पष्ट बात कही है।" उन्होंने कहा, "बांग्लादेश सरकार ने क्लियर मैसेज दिया है कि जो भी केस दर्ज किए गए हैं, उनमें किसी को भी अनुचित तरीके से परेशान नहीं किया जाएगा। हमारा मानना ​​है कि अंतरिम सरकार ने शाकिब पर अपनी स्थिति बहुत स्पष्ट कर दी है। चोट की समस्या या चयन से संबंधित कोई मसला न हो तो मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि शाकिब को बांग्लादेश में घरेलू सीरीज नहीं खेलनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें- शाकिब अल हसन ने गले में क्यों पहना काला धागा? चेन्नई टेस्ट के रहस्य से उठ गया पर्दा

बता दें कि शाकिब समेत 147 लोगों पर रुबेल की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है। रुबेल कई लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहा था। गोलीबारी के दौरान रुबेल घायल हो गया था और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जब 5 अगस्त को अवामी लीग सरकार का पतन हुआ, तब शाकिब कनाडा में ग्‍लोबल टी20 लीग में खेल रहे थे। वह प्रदर्शनों के समय भी बांग्‍लादेश में नहीं थे। ग्‍लोबल टी20 लीग के बाद ऑलराउंडर ने पाकिस्तान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। फिर उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला। शाकिब इस वक्त में भारत में जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश स्क्वॉड का हिस्सा हैं। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदकर 1-0 की बढ़त बना रखी है। दूसरा टेस्ट 27 जनवरी से कानपुर के मैदान पर आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें