Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Shikhar Dhawan play IPL even after retirement The secret is hidden in the video

रिटायरमेंट के बाद भी क्या शिखर धवन खेलेंगे आईपीएल? वीडियो में छिपा है राज

  • भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, इसके बाद फैंस कन्फ्यूजन में हैं कि गब्बर आगामी आईपीएल में हिस्सा लेंगे या नहीं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 11:00 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज यानी शनिवार, 24 अगस्त को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। लगभग 14 साल लंबे करियर का अंत करने के बाद ‘गब्बर’ अपने अपनी जिंदगी की दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि फैंस अभी भी एक चीज को लेकर कन्फ्यूजन में हैं कि धवन आईपीएल खेलना जारी रखेंगे या नहीं। कई क्रिकेटर ऐसे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल खेलना जारी रखते हैं, सबसे बड़ा उदहारण एमएस धोनी हैं। धवन आईपीएल खेलेंगे या नहीं इसका राज उन्हीं की वीडियो में छिपा है।

ये भी पढ़ें:धवन के करियर में चार चांद लगाने वाले 5 रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन-कोहली भी पीछे

जी हां, शिखर धवन ने अपने रिटायरमेंट के वीडियो में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, हालांकि उन्होंने वीडियो में कहीं भी आईपीएल से संन्यास को लेकर कोई बात नहीं कही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह आगामी आईपीएल में फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें:क्यों 'Mr. ICC' के नाम से मशहूर हैं शिखर धवन, ये 3 टूर्नामेंट देते हैं गवाही!

क्या पंजाब किंग्स करेगी शिखर धवन को रिटेन?

शिखर धवन के आईपीएल फ्यूचर पर सबसे पहला सवाल यह है कि उनकी टीम पंजाब किंग्स उन्हें इस बार मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी या नहीं। धवन पिछले साल तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे, मगर बीच आईपीएल सीजन में उन्हें इंजरी हुई थी जिसकी वजह से वह ज्यादातर मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह सैम कुर्रन ने कप्तानी की थी।

ये भी पढ़ें:शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान, इमोशनल होकर बोले- आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं…

धवन अब 38 साल के हो गए हैं, उनकी उम्र और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए पंजाब किंग्स मुश्किल ही उन्हें रिटेन खिलाड़ियों में रखना चाहेगा। पीबीकेएस उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी में इनवेस्ट करना चाहेगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि गब्ब का नाम इस बार नीलामी की लिस्ट में होगा।

ऐसे में उन्हें कौन सी टीम खरीदेगी ये देखने वाली बात होगी। इस बार मेगा ऑक्शन है तो 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद सभी 10 टीमों को अपने-अपने स्क्वॉड फिर से तैयार करने होंगे। ऐसे में गब्बर का अनसोल्ड रहना मुश्किल होगा, कोई ना कोई टीम तो उनपर दांव जरूर लगाएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें