रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस में टिकेंगे या करेंगे किनारा, कौन होगा MI का नंबर-1 रिटेंशन? आकाश कह गए बड़ी बात
- आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल रिटेंशन से पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) रोहित शर्मा से उनके भविष्य को लेकर चर्चा करेगी। आकाश ने साथ ही बताया कि एमआई का नंबर-1 रिटेंशन कौन हो सकता है?
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन और नीलामी नियमों की घोषणा कर दी है। हर टीम को रिटेंशन और आरटीएम (राइट टू मैच) विकल्प के जरिए अधिकतम 6 खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति होगी। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (एमआई) में टिकेंगे या किनारा करेंगे? यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है। रोहित साल 2011 से एमआई के साथ हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतीं। हालांकि, रोहित को आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी छोड़नी पड़ी। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को एमआई की कमान मिली।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रिटेंशन से पहले एमआई रोहित से उनके फ्रेंचाइजी के साथ भविष्य को लेकर चर्चा करेगी। आकाश ने साथ ही बताया कि एमआई का नंबर-1 रिटेंशन कौन हो सकता है? बता दें कि एक टीम दो खिलाड़ियों को 18-18, दो प्लेयर को 14-14 करोड़ रुपय में रिटेन कर सकती है। वहीं, एक खिलाड़ी को 11 करोड़ और एक अनकैप्ड प्लेयर को 4 करोड़ में जोड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कैसे इस्तेमाल होगा RTM कार्ड और क्या है रिटेंशन स्लैब? जानिए हर सवाल का जवाब
आकाश ने जियो सिनेमा से कहा, ''सबसे मुश्किल काम इंडियन कोर को बनाए रखना है। एमआई ने 5 ट्रॉफी जीती हैं और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसकी) ने भी इतनी ही ट्रॉफी अपने नाम की हैं। दोनों में ही मजबूत इंडियन कोर है। विदेशी खिलाड़ियों को आप रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकते हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को पाना मुश्किल है। क्या आप मुझे जसप्रीत बुमराह के लिए कोई रिप्लेसमेंट बता सकते हैं?" उन्होंने कहा, ''मुंबई इंडियंस के लिए भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करना बिल्कुल सीधा है। हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और बुमराह आपके पास तीन प्लेयर हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''उसके बाद मुझे लगता है कि वे रोहित शर्मा के साथ उनके अगले कदम के बारे में चर्चा करेंगे, मुझे पूरा यकीन है। जो कुछ हुआ, उसके बाद यह अनुमान लगाना किसी के लिए भी स्वाभाविक है। रोहित मुंबई में रहेंगे या कहीं और जाएंगे? मुझे लगता है कि यह उनकी इच्छा पर निर्भर करेगा। मुझे लगता है कि इस पर चर्चा होगी। और फिर ईशान किशन या तिलक वर्मा होंगे।" आकाश ने कहा कि उन्हें कोई संदेह नहीं है कि बुमराह 18 करोड़ रुपये में मुंबई के नंबर वन रिटेंशन होंगे और हार्दिक को भी 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- IPL रिटेंशन नियमों में हुए बड़े बदलाव, 6 खिलाड़ियों को कर सकेंगे रिटेन; क्रिकेटर्स को मिलेगी मैच फीस
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''दिलचस्प पहलू रिटेंशन का क्रम होगा। कौन पहला होगा, कौन दूसरा होगा और यह सब देखने वाली बात होगी? मेरे हिसाब से बुमराह नंबर-1 रिटेंशन हैं। वह ओवरऑल आईपीएल में सभी टीमों में पहले रिटेंशन होंगे। अगर बुमराह आपके पहले हैं तो आपके पास कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। वह आपके चौथे रिटेंशन (18 करोड़ रुपये) हो सकते हैं। फिर आपके पास भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार हैं। वह 14 करोड़ रुपये में आएंगे। उसके बाद रोहित शर्मा और तिलक वर्मा हैं। ईशानविकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्हें आपने 15 रुपये या 15.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया। यह आसान नहीं होने वाला।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।