Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Nitish Reddy play perth test match Captain Jasprit Bumrah gave his verdict

IND vs AUS: क्या पर्थ टेस्ट में नीतीश रेड्डी होंगे प्लेइंग XI का हिस्सा? जानें क्या बोले जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के स्टैंडइन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इशारे में ही सही इस बात की पुष्टि कर दी है कि पर्थ टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी को डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है। बुमराह टीम के युवा खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 05:26 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच से एक दिन पहले इशारे में यह तो बता दिया कि भारत के नीतीश कुमार रेड्डी डेब्यू करने वाले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार भारतीय स्क्वॉड में कई ऐसे नाम हैं, जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेंगे। बुमराह ने कहा कि वह एक बात से काफी ज्यादा इंप्रेस हैं कि टीम के जो भी युवा खिलाड़ी हैं, वह अपने रोल को लेकर एकदम क्लियर हैं और साथ ही उन्हें इस बात को लेकर जरा सी भी घबराहट नहीं है कि वह ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा, देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए हैं। बुमराह ने पर्थ टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘रेड्डी काफी टैलेंटेड है और हम उसे लेकर पॉजिटिव हैं। आपने आईपीएल में भी देखा है, उसे अपने खेल पर विश्वास है।’ बुमराह ने इस बात की तारीफ की कि खिलाड़ियों की यह पीढ़ी निडर और अपने दृष्टिकोण में एकदम क्लियर है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में युवाओं के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप उनसे बात करते हैं तो कोई भी भ्रमित या डरा हुआ नहीं दिखता।’ बुमराह ने कहा, ‘जब आपको अपनी क्षमताओं पर भरोसा होता है तो आपको एक लीडर के रूप में बहुत आत्मविश्वास मिलता है कि एक युवा मु्श्किल काम करना चाहता है। वह जिम्मेदारी चाहता है और खुद को साबित करना चाहता है। कप्तान के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें