Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Mohammad Shami make a comeback during Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की हो सकती है लेट एंट्री, कब और कैसे होगी वापसी?

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है, क्योंकि उन्होंने अभी तक मैच फिटनेस हासिल नहीं की है। लेकिन वह तीसरे टेस्ट से वापसी कर सकत हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 02:50 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर 2023 को खेला था। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच के बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी एंकल इंजरी के बावजूद खेले थे और इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर रहे, इस बीच उनकी सर्जरी भी हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच के बाद असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की निगरानी में वह गेंदबाजी करते हुए भी नजर आए थे और ऐसा माना जा रहा था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी होगी। शमी मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में उनका नाम नहीं चुना गया। हालांकि अब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI में वापसी कर सकते हैं।

क्रिकेट एडिक्टर की खबर के मुताबिक रणजी ट्रॉफी 2024 में शमी दो मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं और इसके बाद वह डायरेक्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रवाना हो सकते हैं। बंगाल की ओर से कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी खेल सकते हैं, यह मैच क्रम से 6 नवंबर से और 13 नवंबर से खेले जाने हैं। अगर इन दो मैचों में शमी पूरी तरह से मैच फिट रहते हैं, तो ऐसे में वह डायरेक्ट ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं।

इससे पहले शमी ने फैन्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से माफी मांगी थी क्योंकि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि वह अभी तक मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। शमी ने सर्जरी करवाने के बाद नैशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में अपना ‘रिहैबिलिटेशन’ पूरा किया। लेकिन उनके घुटनों में सूजन के कारण उनकी वापसी का प्लान रोक दिया गया। हालांकि शमी ने हाल में घोषणा की थी कि उन्हें कोई दर्द नहीं है।

शमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं और दिन-प्रतिदिन अपनी गेंदबाजी फिटनेस में सुधार कर रहा हूं। मैच के लिए तैयार होने और घरेलू लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। सभी क्रिकेट फैन्स और बीसीसीआई से भी माफी मांगता हूं। लेकिन बहुत जल्द मैं रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं, आप सभी को प्यार।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें