Will Jasprit Bumrah s return solve Mumbai Indians problems Know where the team combination is going wrong क्या जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस की समस्या हो जाएगी हल? जानिए कहां गड़बड़ा रहा है टीम कॉम्बिनेशन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Jasprit Bumrah s return solve Mumbai Indians problems Know where the team combination is going wrong

क्या जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस की समस्या हो जाएगी हल? जानिए कहां गड़बड़ा रहा है टीम कॉम्बिनेशन

  • जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है, लेकिन क्या मुंबई इंडियंस की समस्या बुमराह की वापसी से हल हो जाएगी? इसका जवाब खोजने की कोशिश करते हैं, क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन अहम है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
क्या जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस की समस्या हो जाएगी हल? जानिए कहां गड़बड़ा रहा है टीम कॉम्बिनेशन

मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के पहले दो मैच हार चुकी है। मुंबई के लिए सीजन की शुरुआत इस तरह होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन आगे भी ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद है, क्योंकि मुंबई इंडियंस का टीम कॉम्बिनेशन फिट बैठ नहीं पा रहा। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि प्रीमियर पेसर जसप्रीत बुमराह जल्द वापसी करेंगे तो मुंबई इंडियंस की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी? क्या वाकई में ये सच साबित हो सकता है? इसका जवाब खोजते हैं।

जसप्रीत बुमराह की वापसी आईपीएल 2025 में कब होगी? इसका जवाब किसी को भी नहीं पता। कोच से लेकर कप्तान तक बस यही कह रहे हैं कि वे रिकवरी के मोड में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले सप्ताह उनकी फिटनेस पर नया अपडेट सामने आ सकता है। हो सकता है कि वे मुंबई इंडियंस के अगले कुछ मैचों के बाद वापसी करें, लेकिन टीम की समस्या सिर्फ बुमराह से सॉल्व होने वाली नहीं है। इसके पीछे का कारण प्रमुख कारण टीम कॉम्बिनेशन और प्लेइंग इलेवन है।

ये भी पढ़ें:नन्हे उस्ताद की बैटिंग देखी क्या? पिता पोंटिंग की गेंदों से कर रहे खिलवाड़; VIDE

मान लीजिए कि बुमराह की वापसी हो जाती है तो वे गेंदबाजी को मजबूत कर देंगे। आपके पास तीन प्रोपर पेसर होंगे, जिनमें ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह होंगे। चौथे पेसर हार्दिक पांड्या होंगे। स्पिनर के तौर पर मुजीब उर रहमान और मिचेल सैंटनर हैं, लेकिन वे अभी तक अच्छी लय में नजर नहीं आए। विग्नेश पुथुर ने जरूर सीएसके के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अगले ही मैच से उनको बाहर कर दिया गया। गेंदबाजी में समस्या ये है कि किसे बाहर करें और किसे मौका दें।

अगर बल्लेबाजी के नजरिए से देखें तो रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन चल नहीं रहे। विल जैक्स को लेकर भी आएं तो विकेटकीपिंग की समस्या होगी, क्योंकि रोबिन मिंज को दो मौके बल्लेबाजी में मिले, लेकिन वे फेल रहे। नंबर तीन और चार पर बल्लेबाजी है, लेकिन पांच पर समस्या बन रही है कि किसे खिलाया जाए। 6 पर हार्दिक हैं, लेकिन नंबर सात पर दमदार मैच फिनिशर नहीं मिल रहा। इस तरह टीम के साथ समस्या यही है कि सही कॉम्बिनेशन क्या है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |