क्या जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस की समस्या हो जाएगी हल? जानिए कहां गड़बड़ा रहा है टीम कॉम्बिनेशन
- जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है, लेकिन क्या मुंबई इंडियंस की समस्या बुमराह की वापसी से हल हो जाएगी? इसका जवाब खोजने की कोशिश करते हैं, क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन अहम है।

मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के पहले दो मैच हार चुकी है। मुंबई के लिए सीजन की शुरुआत इस तरह होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन आगे भी ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद है, क्योंकि मुंबई इंडियंस का टीम कॉम्बिनेशन फिट बैठ नहीं पा रहा। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि प्रीमियर पेसर जसप्रीत बुमराह जल्द वापसी करेंगे तो मुंबई इंडियंस की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी? क्या वाकई में ये सच साबित हो सकता है? इसका जवाब खोजते हैं।
जसप्रीत बुमराह की वापसी आईपीएल 2025 में कब होगी? इसका जवाब किसी को भी नहीं पता। कोच से लेकर कप्तान तक बस यही कह रहे हैं कि वे रिकवरी के मोड में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले सप्ताह उनकी फिटनेस पर नया अपडेट सामने आ सकता है। हो सकता है कि वे मुंबई इंडियंस के अगले कुछ मैचों के बाद वापसी करें, लेकिन टीम की समस्या सिर्फ बुमराह से सॉल्व होने वाली नहीं है। इसके पीछे का कारण प्रमुख कारण टीम कॉम्बिनेशन और प्लेइंग इलेवन है।
मान लीजिए कि बुमराह की वापसी हो जाती है तो वे गेंदबाजी को मजबूत कर देंगे। आपके पास तीन प्रोपर पेसर होंगे, जिनमें ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह होंगे। चौथे पेसर हार्दिक पांड्या होंगे। स्पिनर के तौर पर मुजीब उर रहमान और मिचेल सैंटनर हैं, लेकिन वे अभी तक अच्छी लय में नजर नहीं आए। विग्नेश पुथुर ने जरूर सीएसके के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अगले ही मैच से उनको बाहर कर दिया गया। गेंदबाजी में समस्या ये है कि किसे बाहर करें और किसे मौका दें।
अगर बल्लेबाजी के नजरिए से देखें तो रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन चल नहीं रहे। विल जैक्स को लेकर भी आएं तो विकेटकीपिंग की समस्या होगी, क्योंकि रोबिन मिंज को दो मौके बल्लेबाजी में मिले, लेकिन वे फेल रहे। नंबर तीन और चार पर बल्लेबाजी है, लेकिन पांच पर समस्या बन रही है कि किसे खिलाया जाए। 6 पर हार्दिक हैं, लेकिन नंबर सात पर दमदार मैच फिनिशर नहीं मिल रहा। इस तरह टीम के साथ समस्या यही है कि सही कॉम्बिनेशन क्या है।