क्रैग ब्रैथवेट ने 86वां टेस्ट खेलकर बनाया धांसू रिकॉर्ड, दिग्गज गैरी सोबर्स छूटे पीछे; 52 साल बाद हुआ ऐसा
- क्रैग ब्रैथवेट ने 86वां टेस्ट खेलकर धांसू रिकॉर्ड बनाया है। वह वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। दिग्गज गैरी सोबर्स पीछे छूट गए। 52 साल बाद सोबर्स का रिकॉर्ड टूटा।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरकर कैरेबियाई टीम की तरफ से लगातार सर्वाधिक मैच खेलने का गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रैथवेट का यह लगातार 86वां टेस्ट मैच था। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सोबर्स ने 1955 से लेकर 1972 तक लगातार 85 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1974 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
अपना 96वां टेस्ट मैच खेल रहे ब्रैथवेट ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन 2014 के बाद से उन्होंने कोई टेस्ट नहीं छोड़ा है। लगातार सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम पर दर्ज है। उन्होंने लगातार 159 टेस्ट मैच खेले थे। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने लगातार 106 टेस्ट मैच खेले थे।
पहले टेस्ट मैच में 201 रन से करारी हार झेलने वाले बांग्लादेश की दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत नहीं रही। उसने बारिश से प्रभावित पहले दिन के खेल में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 69 रन बनाए हैं। खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल समाप्त किया गया तब शादमान इस्लाम 50 और शहादत हुसैन 12 रन पर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज की तरफ से दोनों विकेट तेज गेंदबाज केमार रोच ने लिए हैं।
यह भी पढ़ें- क्रेग ब्रैथवेट ने बताया किन दो शब्दों से वेस्टइंडीज का खून खौल उठा? AUS को हराने के बाद डोला दिखाकर हॉग की उड़ाई खिल्ली
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 201 रन से करारी शिकस्त दी थी। वेस्टइंडीज की यह पिछले दो वर्षों से अधिक समय में अपनी घरेलू धरती पर पहली टेस्ट जीत थी। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 450 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। बांग्लादेश ने इसके जवाब में अपनी पहली नौ विकेट पर 269 रन बनाकर घोषित की थी। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 152 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 334 रन का लक्ष्य रखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।