Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Pakistan Team lost to New Zealand in 1st T20I Match New Captain Salman Ali Agha reveals the reason

पहले T20 मैच में क्यों हुआ पाकिस्तान का बेड़ा गर्क? नए कप्तान ने इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

  • पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना क्यों करना पड़ा? कप्तान सलमान अली आगा ने इसके पीछे की वजह बताई। उन्होंने बल्लेबाजों को दोषी करार दिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
पहले T20 मैच में क्यों हुआ पाकिस्तान का बेड़ा गर्क? नए कप्तान ने इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से घटिया बल्लेबाजी की गई, जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। इस मैच में सलमान अली आगा पाकिस्तान की टीम के कप्तान थे, जो पहली बार फुल टाइम कैप्टन के तौर पर टीम का नेतृत्व कर रहे थे। पहले ही मैच में टीम को हार मिली। उन्होंने हार के कारणों पर बात की और माना कि बल्लेबाजी खराब थी और कुछ खिलाड़ी पहली बार भी टी20 इंटरनेशनल मैच में खेल रहे थे।

सलमान अली आगा ने पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन सेरेमनी में कहा, "यह मुश्किल था, हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन हमें (डुनेडिन से पहले) फिर से एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सीम मूवमेंट भी थोड़ा बहुत था। हम बैठेंगे, बातचीत करेंगे और अगले गेम के बारे में सोचेंगे। हमारे पास तीन डेब्यूटेंट थे, वे जितने अधिक गेम खेलेंगे, उतना ही सीखेंगे। न्यूजीलैंड में नई गेंद थोड़ी कारगर साबित होती है, हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी नहीं सुधरी पाकिस्तान टीम की हालत, मिली शर्मनाक हार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी छीन ली थी। यहां तक कि रिजवान के साथ-साथ बाबर आजम को भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। सलमान अली आगा को 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक टीम का कप्तान घोषित किया गया था। इसके अलावा टीम में कई नए चेहरों को भी जगह मिली थी। कप्तान सलमान ने इंटेंट के साथ खेलने के लिए टीम को कहा था, लेकिन टीम महज 91 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, न्यूजीलैंड ने सिर्फ 10.1 ओवर में 92 रनों के टारगेट को एक विकेट खोकर हासिल किया। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी इस मैच में फ्लॉप रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।