Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Is Jasprit Bumrah Not Playing IND vs NZ 3rd Test Captain Rohit Sharma Tells The Reason

IND vs NZ तीसरे टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे जसप्रीत बुमराह? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कारण

  • भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने इसका कारण बताया है। न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 09:40 AM
share Share

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है। तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। मुंबई टेस्ट में भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि बुमराह की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करना पड़ा। बुमराह ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों में तीन विकेट चटकाए थे। सिराज बेंगलुरु में आयोजित पहले टेस्ट में खेले थे और दो विकेट लिए। उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।

टॉस के बाद रोहित ने कहा कि हमने अभी तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हमें उन चीजों को सुधारने का एक और मौका मिला है। पिच अच्छी लग रही है। उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड को जल्द से जल्द रोक पाएंगे और फिर बैटिंग पर फोकस करेंगे। हमारा ध्यान इस टेस्ट मैच पर है। हम मुंबई टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। आपको यह देखने की जरूरत है कि आगे क्या होने वाला है लेकिन वर्तमान में रहना अहम है। आज हमें जो करने की जरूरत है उस पर ध्यान केंद्रित करें। यह महत्वपूर्ण है कि हम अपना बेस्ट क्रिकेट खेलें जो हमने इस सीरीज में नहीं किया। दुर्भाग्य से बुमराह ठीक नहीं हैं। उनकी जगह सिराज को शामिल किया गया है। वहीं, बीसीसीआई ने अपडेट दिया कि बुमराह वायरल से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। वह तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

बता दें कि न्यूजीलैंड से लगातार दो टेस्ट मैच हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की संभावनाओं को झटका लगा है। हालांकि, टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अब भी शीर्ष पर काबिज है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉस लैथम ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह काफी अच्छी पिच है। उम्मीद है कि हम फिर से रन बनाएंगे और थोड़ा दबाव बनाएंगे। निश्चित रूप से इस गेम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने पुणे में दूसरे टेस्ट से पहले इस बारे में बात की थी। हमने बैंगलुरु में जो किया, वो शानदार था। यह गेम एक नया अवसर है। न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो दबलाव किए हैं। मिचेल सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी और टिम साउदी स्थान मैट हेनरी आए हैं।

यह भी पढ़ें- WTC इतिहास के नंबर-1 ओपनर हैं रोहित शर्मा, टॉप-5 में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विल ओरौर्के।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें