Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why I believe Virat Kohli will excel in Australia Irfan Pathan tweet is going viral IND vs AUS

IND vs AUS: पठान ने बस दो लाइन में बता दिया क्यों ऑस्ट्रेलिया में तबाही मचाएगा विराट का बल्ला

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की फॉर्म पर सबकी नजरें गड़ी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म में वापसी करने को लेकर सब विराट से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 04:47 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग एवरेज एक समय 50 से नीचे नहीं जाता था और अब स्थिति यह है कि वह 50 तक पहुंच नहीं पा रहा है। 2011 में टेस्ट क्रिकेट में आगाज करने वाले विराट ने 19 नवंबर 2021 तक 51.08 की औसत से 7765 रन बनाए थे, वहीं 20 नवंबर 2021 से लेकर अभी तक उन्होंने 34.45 की औसत से महज 1275 रन बनाए हैं। पिछले तीन सालों में विराट के बैट से महज दो टेस्ट शतक निकले हैं, जबकि चार ही बार उन्होंने पचासा मारा है। विराट का टेस्ट क्रिकेट में जो खराब पैच चल रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया में खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने महज दो लाइन में समझा दिया है कि क्यों ऑस्ट्रेलिया में विराट का बैट तबाही मचाएगा।

इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ मुझे क्यों विश्वास है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जबर्दस्त प्रदर्शन करेंगे- 1- उन्हें पेस अटैक बहुत भाता है। टेस्ट फॉर्म में हालिया गिरावट के बावजूद, पेस के खिलाफ उनके नंबर्स असाधारण बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचें उसकी ताकत साबित होंगी। 2- कोहली अपनी एनर्जी बड़ी चुनौतियों के लिए बचाकर रखते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम उस पर कड़ा प्रहार करेगी और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर खेलने से बड़ी कोई टेस्ट चुनौती नहीं है। यही वह समय है जब कोहली की प्रतिस्पर्धी भावना सच में चमकती है।’

विराट कोहली ने 2011 से लेकर 19 नवंबर 2021 तक 96 टेस्ट मैचों की 162 पारियों में 27 शतक और 27 पचासा जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस दौरान उन्होंने 13 मैचों की 25 पारियों में 54.14 की औसत से कुल 1352 रन बनाए हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक लगा चुके हैं, जबकि चार बार पचासा भी ठोक चुके हैं। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की पिचें विराट को काफी रास आई हैं क्योंकि दोनों जगह काफी बाउंस और पेस होता है। साउथ अफ्रीका में विराट का टेस्ट बैटिंग औसत 55.80 का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें