Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who won best fielder medal for India vs Bangladesh test series Mohammed Siraj Rohit Sharma KL Rahul Shubman Gill

जायसवाल, सिराज, गिल, रोहित या केएल किसे मिला बेस्ट फील्डर मेडल? BCCI ने शेयर किया वीडियो

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। भारत ने 2-0 से क्लीनस्वीप कर लिया। सीरीज खत्म होने के अगले दिन बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर बताया है कि किसे बेस्ट फील्डर का मेडल मिला है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 11:58 AM
share Share
Follow Us on

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बैटिंग और बॉलिंग ने जहां खूब सुर्खियां बटोरीं, वहीं फील्डिंग में भी भारतीय टीम ने झंडे गाड़े। टीम इंडिया ने पूरी सीरीज के दौरान कई दमदार कैच लिए और यह दोनों टीमों के बीच एक बड़ा अंतर भी साबित हुआ। बांग्लादेश ने जहां काफी कैच टपकाए, वहीं भारतीय टीम ने कैच लेने के मामले में काफी चुस्ती दिखाई। ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर मेडल दिया गया और इसके लिए नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल के नाम शामिल थे। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने विनर के नाम का ऐलान किया।

टी दिलीप ने वैसे तो सभी नॉमिनेटेड खिलाड़ियों की तारीफ की, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के लिए जो कहा वह काफी वायरल हो रहा है। टी दिलीप ने कहा कि रोहित कैच लेने में उतने ही रिलाइबल (भरोसे लायक) जितनी उनकी वॉच है। मेडल इस बार मोहम्मद सिराज ने जीता और उन्हें यह मेडल यशस्वी जायसवाल ने पहनाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसका वीडियो शेयर किया है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज की है। वहीं दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था। कानपुर में भारत ने लगभग दो दिनों के अंदर ही जीत दर्ज कर ली। मैच के पहले दिन बस 35 ओवर का खेल हो पाया था, इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। चौथे और पांचवें दिन के खेल में टीम इंडिया ने ऐसा खेल दिखाया कि हर कोई दंग रह गया। 

भारतीय टीम को इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने का फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी जबर्दस्त फायदा मिला है। भारत ने पहले स्थान पर अपनी स्थिति काफी ज्यादा मजबूत कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें