Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who will win today IPL match between CSK and SRH Sanjay Manjrekar made Bold prediction

CSK vs SRH कौन जीतेगी आज का मैच? संजय मांजरेकर ने कर दी भविष्यवाणी

संजय बांगर ने IPL 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स पर दाव लगाया है। चेन्नई और हैदराबाद दोनों टीमों का सफर इस सीजन अच्छा नहीं रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
CSK vs SRH कौन जीतेगी आज का मैच? संजय मांजरेकर ने कर दी भविष्यवाणी

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट संजय बांगर ने IPL 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स पर दाव लगाया है। चेन्नई और हैदराबाद दोनों टीमों का सफर इस सीजन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमें 8 में से 2 मैच हारकर बॉटम-2 में है। हैदरबाद 9वें तो चेन्नई 10वें पायदान पर है। आज अगर सीएसके हारी तो वह 10वें पायदान पर बनी रहेगी, वहीं हैदराबाद को हार के साथ एक पायदान का नुकसान होगा और वह सीजन की सबसे फिस्ड्डी टीम बन जाएगी।

ये भी पढ़ें:बाजीगर हेजलवुड, दयाल का यश और किंग कोहली का सेलिब्रेशन…ये नहीं देखा तो क्या देखा

CSK vs SRH मैच से पहले संजय बांगर का मानना ​​है कि चेन्नई अपने बेहतरीन स्पिन अटैक के कारण हैदराबाद को आसानी से हरा देगी। उन्होंने यह भी बताया कि मैनेजमेंट अपने पुराने पैटर्न से हटकर युवाओं को मौका देने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है।

बांगर ने JioHotstar पर कहा, "मुझे लगता है कि CSK SRH के खिलाफ जीतेगी। धोनी द्वारा समर्थित CSK की स्पिन ताकत महत्वपूर्ण होगी, और वे सुनिश्चित करेंगे कि स्पिनरों के लिए सहायता हो। टीम विकसित हो रही है, युवाओं पर अधिक ध्यान देने के साथ अपने पहले के पैटर्न से दूर जा रही है। दूसरी ओर, SRH के परफॉर्मेंस में निरंतरता नहीं रही है।"

ये भी पढ़ें:पहलगाम अटैक के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, PAK मैचों को लेकर ICC को लिखा लेटर

दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबले मुंबई इंडियंस से यहां हारकर पहुंची है। एमआई ने हैदराबाद को तो बैक टू बैक दो मैचों में मात दी है। ऐसे में चेन्नई और हैदराबाद दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी हो गया है।

अगर यहां से जो टीम हारती है तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग-लगभग तय हो जाएगा। दरअसल, यह मैच गंवाने के बाद दोनों टीमों के पास अधिकतम 14-14 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका होगा। इतने अंकों के साथ प्लेऑफ का टिकट मिल पाना काफी कठिन है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें