केएल राहुल की जगह कौन बनेगा LSG का कप्तान? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने बताया सबसे बड़े दावेदार का नाम
- केएल राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से अलग होने की संभावना जताई जा रही है। पूर्व चीफ सिलेक्टर सबा करीम ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो राहुल की जगह एलएसजी का कप्तान बन सकता है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल के लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से अलग होने की संभावना जताई जा रही है। सभी 10 फ्रेंचाईजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है एलएसजी ने कप्तान राहुल को टॉप रिटेंशन स्पॉट ऑफर किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। राहुल ने 2022 में आईपीएल डेब्यू करने वाली एलएसजी की तीन सीजन में कप्तानी की, जिसमें दो बार टीम प्लेऑफ में पहुंची। पूर्व भारतीय चीफ सिलेक्टर सबा करीम ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो राहुल की जगह एलएसजी का कप्तान बन सकता है।
करीम वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार मानते हैं। बता दें कि एक टीम कुल 6 प्लेयर रिटेन कर सकती है, जिसमें एक आरटीएम (राइट टू मैच) भी शामिल हैं। अधिकतम पांच कैप्ड और ज्यादा से दो अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन किया जा सकता है। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज करीम ने जियो सिनेमा पर एलएसजी रिटेंशन रणनीति पर चर्चा के दौरान कहा, ''आयुष बडोनी अपने फॉर्म और शानदार बल्लेबाजी के साथ एलसएजी के लिए एक और रिटेंशन ऑप्शन हैं। वह लचीलापन प्रदान करते हैं। जरूरत पड़ने पर दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''हालांकि, रिटेंशन के लिए एलएसजी की टॉप चॉइस निकोलस पूरन हैं। रवि बिश्नोई एक और मजबूत विकल्प हैं लेकिन अमित मिश्रा भी हैं, जो एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में एसेट हो सकते हैं। उनके पास विकल्प हैं लेकिन ये खिलाड़ी एलएसजी के लिए महत्वपूर्ण हैं। हम नेतृत्व में बदलाव देख सकते हैं, क्योंकि निकोलस पूरन के पास अन्य लीगों में टीमों की कप्तानी करने का अनुभव है। क्विंटन डिकॉक भी बहुत कुछ लेकर आते हैं। लेकिन मैं पडिक्कल को लेकर अनिश्चित हूं। एलएसजी निश्चित रूप से रवि बिश्नोई और बडोनी जैसे विकल्पों पर विचार करेगी।''
यह भी पढ़ें- केएल राहुल ने तय कर लिया छोड़ेंगे LSG का साथ, RCB समेत इन चार टीमों की गड़ी है नजर
वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने एलएसजी के रिटेंशन विकल्पों पर कहा, "तेज गेंदबाज मयंक यादव निश्चित रूप से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एलएसजी रिटेन करना चाहेगी। दूसरा विकल्प देवदत्त पडिक्कल हैं। वह अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन मुझे पूरी तरह से यकीन नहीं कि वे उन्हें रिटेन करने को कितनी प्राथमिकता देंगे। हालांकि, वे उनके लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल करने पर विचार कर सकते हैं। गेंदबाज मोहसिन खान पर भी गौर किया जा सकता है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।