Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who will replace Jay Shah as BCCI secretary if he becomes ICC chairman Answer unclear but candidates there

जय शाह बने ICC के चेयरमैन तो BCCI सचिव के तौर पर कौन लेगा उनकी जगह? ये हैं उम्मीदवार

  • जय शाह के अगले ICC चेयरमैन बनने की संभावना है, 16 में से 15 सदस्य उनका समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अगर वह ICC में शामिल होते हैं तो BCCI सचिव के रूप में उनकी जगह कौन लेगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Aug 2024 01:02 PM
share Share

जय शाह के अगले ICC चेयरमैन बनने की संभावना है, 16 में से 15 सदस्य उनका समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अगर वह ICC में शामिल होते हैं तो BCCI सचिव के रूप में उनकी जगह कौन लेगा। शाह के पास फैसला करने के लिए 96 घंटे से भी कम समय है, क्योंकि आधिकारिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त है। नए ICC चेयरमैन 1 दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे। सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में वापसी के लिए अनिवार्य तीन साल की कूलिंग-ऑफ अवधि शाह के लिए अक्टूबर 2025 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:धवन ने आखिरी इंटरनेशनल मैच किसके विरुद्ध खेला? लगभग डेब्यू जैसे ही था नजारा

लेकिन बीसीसीआई में क्या होगा? आईए जानते हैं बीसीसीआई सचिव के तौर पर जय शाह की जगह लेने के कौन-कौन उम्मीदवार हैं-

राजीव शुक्ला: संभावना है कि बीसीसीआई पदों में फेरबदल करेगा और मौजूदा उपाध्यक्ष शुक्ला, जो राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद भी हैं, उनको एक साल के लिए यह पद संभालने के लिए कहा जा सकता है। शुक्ला को सचिव बनने में कोई आपत्ति नहीं होगी क्योंकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रबर-स्टैम्प की तरह होते हैं।

आशीष शेलार: महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज शेलार हैं, जो बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं और एमसीए प्रशासन में बड़ा नाम हैं। शेलार हालांकि एक कुशल राजनीतिज्ञ हैं और बीसीसीआई सचिव का पद काफी समय लेने वाला काम है, हालांकि, एक प्रभावशाली नाम होने के कारण, उन्हें इस दौड़ में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:रोहित-धोनी के बैट से महंगी बिकी कोहली की जर्सी, देखें चैरिटी नीलामी की लिस्ट

अरुण धूमल: आईपीएल चेयरमैन के पास बोर्ड चलाने के लिए जरूरी अनुभव है। वह कोषाध्यक्ष रह चुके हैं और अब कैश-रिच लीग के प्रमुख हैं। धूमल और शुक्ला के बीच पदों की अदला-बदली सबसे आसान तरीका हो सकता है, लेकिन अक्सर बीसीसीआई ऐसे नाम सामने रखता है, जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

रोहन जेटली, अविषेक डालमिया, दिलशेर खन्ना, विपुल फड़के और प्रभतेज भाटिया जैसे युवा प्रशासकों पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई के एक पूर्व सचिव ने कहा कि बीसीसीआई की सत्ता संरचना आम तौर पर उन लोगों को तरजीह देती है जो सिस्टम में रहे हैं, जिससे किसी नए चेहरे को शीर्ष पद मिलना असंभव है। शाह के फैसले से एक श्रृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे उनकी भविष्य की योजनाएं अस्पष्ट रहेंगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें