Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़who is sam konstas how he get place in test squad for border gavaskar trophy

IND vs AUS: 19 साल के सैम कोंस्टास हैं कौन? कैसे BGT के लिए मिली टेस्ट टीम में जगह?

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड में दो बदलाव किए हैं, जिसमें से एक नाम सैम कोंस्टास का है, जो महज 19 साल के हैं और बिग बैश लीग में तबाही मचा रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड में बदलाव किया है। नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास को जगह मिली है, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह झाय रिचर्ड्सन टीम में शामिल किए गए हैं। सैम कोंस्टास हैं कौन और उन्हें अचानक से कैसे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिल गई। सैम कोंस्टास महज 19 साल के हैं और अभी तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टी20 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। इतना ही नहीं वह डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले इंडिया वर्सेस प्राइम मिनिस्टर XI मैच में खेल चुके हैं और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डट कर सामना भी किया था। डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज स्टीव स्मिथ कर रहे थे, लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने यह जिम्मा नाथन मैकस्वीनी को दिया। पहले तीन टेस्ट मैचों में मैकस्वीनी का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा और ऐसे में चौथे टेस्ट मैच से पहले उनको ड्रॉप कर दिया गया।

मैकस्वीनी ने तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में 14.40 के औसत से महज 72 रन बनाए, जिसमें 39 रन उनका बेस्ट स्कोर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा आगे नहीं दिखाने का फैसला लेते हुए स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया। अब चलिए बात करते हैं कोंस्टास की। कोंस्टास 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.23 की औसत से कुल 718 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। कोंस्टास ने भारत के खिलाफ हाल में खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच से पहले प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से खेलते हुए वॉर्म-अप मैच में 97 गेंदों पर 107 रन बनाए थे। प्राइम मिनिस्टर XI की ओर से जहां बाकी बैटर्स ने भारतीय बॉलिंग के खिलाफ संघर्ष किया, वहीं कोंस्टास ने खूब रन बटोरे। इसके अलावा हाल ही में उन्हें बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी डेब्यू का मौका मिला।

कोंस्टास ने सिडनी थंडर की ओर से अपना डेब्यू मैच खेला और 20 गेंदों पर पचासा ठोक डाला। वहीं इसी महीने की शुरुआत में शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 88 रनों की पारी खेली थी। कोंस्टास का हाल का फॉर्म जबर्दस्त रहा है और यही वजह है कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली है। कोंस्टास अगर डेब्यू करते हैं, तो पिछले 70 सालों में वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से खेला जाना है। कोंस्टास इससे पहले 21 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और इस मैच के बाद वह ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें