रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को कैसे फंसाया हसन महमूद ने अपने जाल में, ऐसे चली चाल
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की बैंड बजाई। चेन्नई टेस्ट में हसन ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट चटकाए।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंटो ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। ऐसा लगा था कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दमदार शुरुआत करेगी, लेकिन बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद का प्लान बिल्कुल अलग था। बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने पहले घंटे के अंदर कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गया और 34 रनों के स्कोर तक भारत के ये तीन दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, इसका पूरा क्रेडिट हसन महमूद को जाता है, जिन्होंने लगातार अच्छी गेंदबाजी की। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 88 रनों पर तीन विकेट था। यशस्वी जायसवाल के साथ ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को कुछ हद तक संभाला। चलिए आपको बताते हैं कि बांग्लादेश का यह तेज गेंदबाज कौन है और इसका अभी तक का टेस्ट क्रिकेट में सफर कैसा रहा है।
चेन्नई की पिच का कैसे बदला मिजाज
चेन्नई की पिच वैसे तो स्पिनरों की मददगार होती है, लेकिन इस टेस्ट मैच में पिच पर हल्की घास भी है, लाल मिट्टी भी है और यही वजह है कि इससे तेज गेंदबाजों को कुछ हद तक मदद मिल रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टॉस के समय कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो वह भी पहले बॉलिंग का ही फैसला लेते। हसन की बात करें तो वह करियर का चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 24 साल के हसन ने इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ चटगांट टेस्ट में डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट में हसन ने छह विकेट चटकाए थे और बता दिया था कि वह आने वाले समय में बांग्लादेश के लिए अहम हथियार साबित हो सकते हैं। पिछले महीने पाकिस्तान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हसन ने बढ़िया गेंदबाजी की थी और दो टेस्ट मैचों में आठ विकेट चटकाए थे। इसके बाद भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में उन्होंने अपने ओपनिंग स्पेल में ही रोहित, शुभमन और विराट जैसे बड़े विकेट चटका डाले।
इसे भी पढ़ेंः इंडिया वर्सेस बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट का पहला दिन- LIVE
महमूद की गेंदबाजी की खास बात
खास बात यह है कि महमूद ने इन तीनों के विकेट को अच्छे से सेटअप किया। रोहित को उन्होंने अपने पहले ही ओवर में काफी परेशान किया था और एक एलबीडब्ल्यू का क्लोज कॉल भी रहा था, जिसमें अंपायर्स कॉल से रोहित बच गए थे। हसन ने लगातार उस एरिया में गेंदबाजी की, जिससे इंडियन बैटर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हसन बांग्लादेश की ओर से 22 वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2020 में जबकि वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 2021 में डेब्यू किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।