Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Whenever a team scored 556 allout in Tests this century lost the match pakistan is the third one

टेस्ट में 556 पर ऑलआउट मतलब हार पक्की? PAK से पहले ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश भी झेल चुके हैं ऐसा

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 47 रनों से अपना नाम किया, लेकिन उनकी इस जीत के पीछे एक अजब संयोग भी छुपा हुआ है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान को इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट मैच में एक पारी और 47 रनों से हराया। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वॉइंट्स टेबल में इस हार के बाद पाकिस्तान सबसे नीचे पहुंच गया है। पाकिस्तान ने डब्ल्यूटीसी के इस साइकल में कुल आठ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से महज दो में ही जीत दर्ज कर पाया है। पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर खिसक गया है। मुल्तान टेस्ट मैच में गेंदबाजों के लिए शुरुआती तीन-चार दिनों में पिच से कोई मदद नहीं थी और ऐसी पिच पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और इसके बावजूद मैच गंवा दिया। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 556 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद इंग्लैंड ने सात विकेट पर 823 रन बनाकर पारी घोषित की और जवाब में पाकिस्तान दूसरी पारी में महज 220 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। 556 पर ऑलआउट, टेस्ट क्रिकेट में यह ऐसा स्कोर है, जिसको बनाने के बाद टीम की हार लगभग पक्की हो जाती है, यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि साल 2000 के बाद से अभी तक के टेस्ट आंकड़े इसकी गवाही दे रहे थे।

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक महज चार बार ऐसा हुआ है कि टीम 556 रन पर ऑलआउट हुई हो। इन चार बारी में से महज एक बार ऐसा हुआ है कि इस स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम ने मैच जीता हो। सबसे पहले यह वेस्टइंडीज के साथ हुआ था। 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम 556 रनों पर ऑलआउट हुई थी और वह मैच वेस्टइंडीज ने एक पारी और 44 रनों से जीता था।

2000 के बाद से 556 पर ऑलआउट का स्कोर है हार की गारंटी

इसके बाद दूसरी बार यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया। 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जिसमें रिकी पोंटिंग ने 242 रनों की यादगार पारी खेली थी। भारत ने वह टेस्ट मैच चार विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया पहली पारी में 523 रनों पर ऑलआउट हुई थी, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 196 रन ही बना पाई और भारत ने छह विकेट पर 233 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था।

फिर 2012 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मीरपुर में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी चार विकेट पर 527 रनों पर घोषित की, जवाब में बांग्लादेश की टीम 556 रनों पर ऑलआउट हुई थी उस मैच में बांग्लादेश को 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद तीसरा मौका है जब पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाए। इस स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद उसे एक पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें