भारत का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड कब होगा घोषित? जानिए डेडलाइन, ये वाली रेस जीत सकते हैं बुमराह
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम का फोकस अब व्हाइट बॉल क्रिकेट पर होगा। भारत को 22 जनवरी से घर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरना है, जिसका आगाज 19 फरवरी से होगा। फाइनल 9 मार्च को होना है। टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। जानिए, भारत का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड कब तक घोषित हो सकता है?
सभी टीमों के लिए ये है डेडलाइन
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड चुनेगी, जो सभी टीमों के लिए 15 सदस्यीय स्कॉड चुनने की डेडलाइन है। हालांकि, आईसीसी 13 फरवरी तक सभी टीमों को अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति देगा। बता दें कि आगामी टूर्नामेंट में आठ टीम हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को ए ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं।
ये वाली रेस जीत सकते हैं बुमराह
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, "सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपना प्रोविजनल स्क्वॉड सबमिट करना होगा लेकिन 13 फरवरी तक बदलाव करने की अनुमति होगी। यह टीमों पर निर्भर करता है कि वे स्क्वॉड का ऐलान करना चाहती हैं या नहीं क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल सबमिट की गई टीमों की घोषणा 13 फरवरी को ही करेगी।" रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान बनने की रेस जीत सकते हैं। वह हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को पछाड़कर कप्तान रोहित शर्मा के डिप्टी बन सकते हैं।
20 फरवरी को भारत का पहला मैच
चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा। भारत अपना पहला मैच बांग्लदेश के विरुद्ध खेलेगा। भारत की 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर होगी। भारत को तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड (2 मार्च) से भिड़ना है। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचा तो उसके मैच दुबई में होंगे। अगर भारत क्वालीफाई करने में विफल रहा तो लाहौर नौ फाइनल की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में आयोजित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।