Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When can Rohit Sharma fly to Australia how many BGT matches will he miss

ऑस्ट्रेलिया के लिए कब उड़ान भर सकते हैं रोहित शर्मा, BGT के कितने मैच करेंगे मिस?

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच मिस करेंगे। वह दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे और इस दौरान वह पिंक बॉल से वॉर्म अप मैच भी खेलेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 12:51 PM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे इस समय यह सबसे बड़ा सवाल है। हाल ही में उनके घर दूसरे नन्हे महमान का आगमन हुआ है, ऐसे में वह अपने परिवार के साथ ही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मिस करने वाले हैं और दूसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ेंगे। इस दौरान वह पिक बॉल से होने वाला वॉर्म अप मैच में भी हिस्सा लेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की अगुआई करते नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:PCB ने BCCI की पूंछ पर पैर रखकर चीखें निकलवा दी: पूर्व PAK क्रिकेटर

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा की योजना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था और कहा था कि वह 30 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री XI के खिलाफ दो दिन के पिंक बॉल अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह मैच एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले खेला जाएगा।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी का आगाज कौन करेगा इसको लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी होगी। पहले शुभमन गिल को एक बेहतर विकल्प माना जा रहा था क्योंकि उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपनिंग की थी, मगर टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया है और वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें:इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक में है जमीन-आसमान का अंतर, ये हैं आंकड़े

ऐसे में भारत के पास केएल राहुल और अभिमन्यू ईश्वरन के रूप में दो विकल्प है। हो सकता है कि इन दोनों बल्लेबाजों को ही पर्थ टेस्ट में मौका मिल जाए क्योंकि ओपनिंग के साथ-साथ नंबर-3 का पायदान भी खाली है। वहीं टीम मैनेजमेंट ने इंडिया ए के स्क्वॉड से देवदत्त पडिक्कल को भी ऑस्ट्रेलिया में रोका है। नंबर-3 के लिए वह भी बेहतरीन विकल्प हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें