ऑस्ट्रेलिया के लिए कब उड़ान भर सकते हैं रोहित शर्मा, BGT के कितने मैच करेंगे मिस?
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच मिस करेंगे। वह दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे और इस दौरान वह पिंक बॉल से वॉर्म अप मैच भी खेलेंगे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे इस समय यह सबसे बड़ा सवाल है। हाल ही में उनके घर दूसरे नन्हे महमान का आगमन हुआ है, ऐसे में वह अपने परिवार के साथ ही है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मिस करने वाले हैं और दूसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ेंगे। इस दौरान वह पिक बॉल से होने वाला वॉर्म अप मैच में भी हिस्सा लेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की अगुआई करते नजर आ सकते हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा की योजना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था और कहा था कि वह 30 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री XI के खिलाफ दो दिन के पिंक बॉल अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह मैच एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी का आगाज कौन करेगा इसको लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी होगी। पहले शुभमन गिल को एक बेहतर विकल्प माना जा रहा था क्योंकि उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपनिंग की थी, मगर टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया है और वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
ऐसे में भारत के पास केएल राहुल और अभिमन्यू ईश्वरन के रूप में दो विकल्प है। हो सकता है कि इन दोनों बल्लेबाजों को ही पर्थ टेस्ट में मौका मिल जाए क्योंकि ओपनिंग के साथ-साथ नंबर-3 का पायदान भी खाली है। वहीं टीम मैनेजमेंट ने इंडिया ए के स्क्वॉड से देवदत्त पडिक्कल को भी ऑस्ट्रेलिया में रोका है। नंबर-3 के लिए वह भी बेहतरीन विकल्प हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।