Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What did Harshit Rana give credit for to Jasprit Bumrah he also said this about the bowling coach

हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह को किस बात का दिया श्रेय, बॉलिंग कोच को लेकर भी कही ये बात

बेहद कम समय में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपनी निरंतरता और शीर्ष स्तर पर खेल के अनुकूल ढ़लने का श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया।

भाषा दुबईFri, 21 Feb 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह को किस बात का दिया श्रेय, बॉलिंग कोच को लेकर भी कही ये बात

बेहद कम समय में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपनी निरंतरता और शीर्ष स्तर पर खेल के अनुकूल ढ़लने का श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया। 23 साल के राणा ने दिसंबर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 और वनडे सीरीज में सीमित ओवरों की टीम में पदार्पण किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें बुमराह के साथ खेलने और काफी कुछ सीखने का मौका मिला था।

राणा ने बांग्लादेश पर चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे जस्सी भाई के साथ गेंदबाजी करके काफी फायदा मिला। उनके पास काफी अनुभव है और वह हमेशा मुझे मार्गदर्शन देते रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें:कोहली-गिल या राहुल? किसने जीता चैंपियंस ट्रॉफी में पहला बेस्ट फील्डर का मेडल

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों के बारे में और विभिन्न फॉर्मेट के बारे में बात करते थे। मुझे इससे काफी फायदा मिला। मैने उनसे निरंतरता सीखी है।’’

उन्होंने भारत के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल की भी तारीफ की जिन्होंने उनकी लाइन और लैंथ पर काम किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे भी बहुत कुछ सीखा। उन्होंने मेरी लाइन और लैंथ पर काफी काम किया है। कप्तान और कोच से भी सहयोग मिला जिसकी वजह से ही मैं खेल रहा हूं। मुझे शुरूआत में मौके नहीं मिले लेकिन मैने इंतजार किया। मैं अभ्यास में हमेशा अपना शत प्रतिशत देता था।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें