Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Western Australia vs Tasmania WA lost last eight wickets in just 1 run Beau Webster took 6 wickets

एक रन के अंदर गिर गए आठ विकेट, क्रिकेट में कभी देखी है किसी टीम की ऐसी दुर्दशा?

ऑस्ट्रेलिया 1-डे में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच मैच पर्थ में खेला गया और यह पिच बैटर्स के लिए किसी कब्रगाह से कम नहीं थी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 52 रन पर दो विकेट था। 53 रनों पर टीम ऑलआउट हो गई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 11:48 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया वनडे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले गए मैच में जो कुछ हुआ, वह देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 52 रनों पर दो विकेट था और अचानक से एक रन के अंदर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। तस्मानिया के बॉलिंग ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने ऐसी गेंदबाजी की कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कुछ बड़े नाम भी कुछ कर नहीं पाए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 52 रनों पर दो विकेट से 53 रनों पर ऑलआउट हुई और उनकी टीम में डार्सी शॉर्ट, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जोश इंग्लिस, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, झाय रिचर्ड्सन जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी मौजूद थे। 30 साल के वेबस्टर ने 6 ओवर में 17 रन देकर छह विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

50 ओवर के मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 10 रनों पर गंवाया और दूसरा विकेट 45 रनों पर, लेकिन इसके बाद तो ऐसा लगा कि विकेट की झड़ी ही लग गई। 15.3 ओवर में दो विकेट पर 52 रनों से 20.1 ओवर में 53 रनों पर ऑलआउट तक का स्कोरकार्ड ऐसा था, जैसे बैटर बस आया और गया।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी शॉर्ट ने 22 जबकि बेनक्रॉफ्ट ने 14 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा तो कोई बैटर दहाई आंकड़े पर ही नहीं पहुंचा। दहाई आंकड़ा तो छोड़िए टीम के छह बैटर तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। जिसमें कप्तान एश्टन टर्नर का भी नाम शामिल है। 54 रनों का लक्ष्य तस्मानिया ने 8.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। वेबस्टर के अलावा तस्मानिया के बिली स्टानलेक ने तीन विकेट चटकाए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की चार मैचों में यह तीसरी हार थी, वहीं तस्मानिया की तीन मैचों में यह पहली जीत थी। ऑस्ट्रेलिया वनडे कप प्वॉइंट्स टेबल में न्यू साउथ वेल्स टॉप पर है, जबकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया आखिरी पायदान पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें