Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Well played Aaryavir sehwag Missed a Ferrari by 23 runs Virender Sehwag tweeted for his son

23 रन और बना लेते बेटा तो मिलती फरारी, वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट का सीक्रेट पता है आपको?

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं। आर्यवीर ने 297 रनों की जबर्दस्त पारी खेली, लेकिन उनके पिता ने कहा कि 23 रन और बना लेते तो फरारी मिल जाती।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 01:10 PM
share Share
Follow Us on

कूचबिहार ट्रॉफी में दिल्ली और मेघायल के बीच खेले जा रहे मैच में आर्यवीर सहवाग ने 297 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर की बैटिंग में काफी कुछ अपने पिता की झलक नजर आई। आर्यवीर ने 309 गेंदों पर 51 चौके और तीन छक्कों की मदद से यह पारी खेली। 17 साल के आर्यवीर हालांकि अगर 23 रन और बना लेते तो उन्हें फरारी मिल जाती। आर्यवीर का यह सीक्रेट आउट करने वाला और कोई नहीं खुद उनके पिता वीरेंद्र सहवाग हैं। लेकिन इन 23 रनों के पीछे का सीक्रेट क्या है। 23 रन और बनाने पर ऐसा क्या हो जाता, जिसको लेकर आर्यवीर को फरारी गिफ्ट में मिल जाती। पहले बाद करते हैं दिल्ली वर्सेस मेघालय मैच की। मेघालय पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गया, जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट पर 623 रनों पर पारी घोषित कर दी।

आर्यवीर के अलावा अर्नव बग्गा ने 114 रनों की जबकि धन्य नकरा ने 130 रनों की पारी खेली और दिल्ली को इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। चलिए अब आपको बताते हैं कि 23 रनों के पीछे का सीक्रेट क्या है। दरअसल वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर 319 रनों का है और ऐसा लगता है कि सहवाग ने बेटे आर्यवीर से प्रॉमिस किया होगा कि अगर वह उनके बेस्ट टेस्ट स्कोर से ज्यादा रन बनाएंगे, तो उन्हें फरारी मिलेगी।

सहवाग ने आर्यवीर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘बढ़िया खेले आर्यवीर, लेकिन 23 रनों से तुमने फरारी मिस कर दी। लेकिन बढ़िया खेले, अपने अंदर की आग को जलाए रखो और उम्मीद करता हूं कि तुम ऐसे बड़े शतक, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी मारते रहोगे। खेल जाओ…’ आर्यवीर ने अपनी फिटनेस पर भी लगता है काफी काम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें