Kanpur Test: हम 100-150 पर भी ऑलआउट होने के लिए तैयार थे, रोहित शर्मा ये क्या बोल गए
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह के मैचों में रिजल्ट आना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर के साथ काम करना थोड़ा अलग है, लेकिन अभी तक सब अच्छा रहा है। कानपुर टेस्ट भारत ने सात विकेट से जीता।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है और भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में क्लीन स्वीप कर भारत दौरे पर आई बांग्लादेशी टीम भारत के सामने कहीं से भी टिक नहीं पाई। चेन्नई के बाद भारत ने कानपुर टेस्ट भी अपने नाम कर सीरीज 2-0 से जीत ली। कानपुर टेस्ट की बात करें तो भारत ने ढाई दिन से कम के समय में यह टेस्ट मैच जीता है। दरअसल पहले तीन दिनों में महज 35 ओवर का खेल हो पाया था और ऐसा लग रहा था कि यह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस मैच को जीतकर दिखा दिया है कि क्यों मौजूदा टीम इंडिया को टेस्ट में बेस्ट कहा जाता है। टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित ने एक बार फिर नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। रोहित ने इसके अलावा यह भी बताया कि टीम इंडिया पहली पारी में 100-150 रनों पर ऑलआउट होने के लिए भी तैयार थी।
रोहित ने कहा, ‘जिंदगी में हम सभी आगे बढ़ते हैं, और अलग-अलग स्टेज पर हमें अलग-अलग लोगों के साथ काम करना पड़ता है। जब राहुल भाई (द्रविड़) ने हमसे कहा कि उनका काम पूरा हो गया है… हमने काफी अच्छा समय साथ बिताया, लेकिन जिंदगी रुकती नहीं है, आगे बढ़ती है। गौतम गंभीर… के साथ मैं शुरुआती दिनों में खेल चुका हूं और मुझे पता है कि वह किस तरह के माइंडसेट के साथ टीम इंडिया में आते हैं।’
रोहित ने आगे कहा, ‘अभी कुछ दिन हुए हैं उनके साथ, लेकिन अच्छी शुरुआत हुई है। जब ढाई दिन का खेल बर्बाद हो गया था, तो जब हम चौथे दिन उतरे, तो हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम बैट से क्या कुछ कर सकते हैं। पिच पर चौथे दिन ज्यादा कुछ नहीं था, ऐसे में गेंदबाजों ने जिस तरह से बांग्लादेश को ऑलआउट किया, वह बड़ी बात थी। कितने रन हमारे सामने थे, उससे ज्यादा अहम था कि कितने ओवर हमारे पास बचे थे। ऐसी परिस्थिति से रिजल्ट लेकर आना बड़ी बात है।’
रोहित ने आगे कहा, ‘जब आप टेस्ट में ऐसी बैटिंग करते हैं, तो इस बात का डर बना रहता है कि आप छोटे स्कोर पर आउट हो जाएंगे लेकिन हम 100-150 रनों पर ऑलआउट होने के लिए भी तैयार थे। आकाश दीप बढ़िया गेंदबाज है, उसने काफी डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है। हम टेस्ट टीम के लिए बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं। वह फिट भी है और लंबे स्पेल में गेंदबाजी भी कर सकता है।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।