Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़We need some patience with Rohit Sharma and Virat Kohli says Abhishek Nayar ahead of Ind vs NZ 3rd Test

IND vs NZ: रोहित और विराट के साथ हमें… क्या खराब फॉर्म को लेकर अभिषेक नायर भी हैं टेंशन में?

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए टेंशन का सबसे बड़ा कारण है? असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने दोनों की फॉर्म को लेकर जानिए क्या कुछ कहा है

Namita Shukla Wed, 30 Oct 2024 06:23 PM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच गंवाकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी है, लेकिन अब उसके लिए यह टेस्ट मैच जीतना प्रतिष्ठा का सवाल होगा। भारतीय टीम 12 साल बाद जाकर होम टेस्ट सीरीज में हारी है और इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कहा कि मौजूदा समय के इन महान खिलाड़ियों में कुछ भी गलत नहीं है और उन्हें बस थोड़ा समय और समर्थन चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मैंने हर जगह उनके लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं देखा है। जब कोई टॉप खिलाड़ी मुश्किल समय से गुजरता है तो कई बार यह उन्हें समय देने और यह विश्वास करने के बारे में होता है कि वे वापसी करेंगे। वे कड़ी मेहनत करेंगे।’ नायर ने कहा, ‘हर किसी ने कड़ी मेहनत की है। हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। चाहे आप विराट कोहली हों या रोहित शर्मा या फिर शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी। कोशिश तो हैं ही।’ उन्होंने कहा, ‘नजरिया बहुत बढ़िया है। मुझे लगता है कि वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कभी-कभी आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ता है। यहां तक ​​कि सबसे महान खिलाड़ियों के साथ भी और उनके लिए कठिन समय हो सकता है। मुझे पूरा यकीन है कि जल्द ही, हमारे पास विराट कोहली और रोहित शर्मा और बाकी सभी के बारे में तारीफ करने के लिए और भी बहुत कुछ होगा। बस थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है।’

नायर ने कहा कि यह कहना ‘कड़ा’ होगा कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाज स्पिन को पहले के बल्लेबाजों की तरह नहीं खेल पाते। उन्होंने कहा, ‘यह थोड़ा कठोर बयान है। जब आप कुछ हासिल करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो हमेशा एक ऐसा समय आता है जब आप कुछ हद तक पिछड़ जाते हैं क्योंकि आप क्रिकेट को अलग तरीके से खेलने की कोशिश कर रहे होते हैं और आप खुद को आराम की स्थिति से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे होते हैं।’

नायर ने कहा, ‘कभी-कभी नतीजे आपके हिसाब से नहीं होते लेकिन अगर आप धैर्य रखते हैं और फिर जब चीजें टीम और किसी व्यक्ति के हिसाब से होती हैं जो इसका फायदा लंबे समय तक मिलता है।’ नायर ने कहा कि पिछले दो मैचों में प्रदर्शन से ड्रेसिंग रूम का माहौल नहीं बदला है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा समय भी आएगा जब आप इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे। जब भारत ने भारत में वर्ल्ड कप (फाइनल) गंवा दिया तो वह भारतीय क्रिकेट में सभी के लिए मुश्किल पल था।’ भारतीय कोच ने कहा, ‘लेकिन फिर कुछ (आठ) महीने बाद हम वर्ल्ड चैंपियन थे। वापस आना हमेशा एक शानदार यात्रा होती है। इसी तरह कहानियां और विरासतें बनती हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें