अनकैप्ड नियम हम शायद धोनी के लिए इस्तेमाल ही नहीं करें… CSK CEO काशी विश्वनाथन क्या बोल गए
एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला अभी नहीं हो पाया है। आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर जो पॉलिसी आई है, उसे देखकर लगता है धोनी एक सीजन और खेल सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में एमएस धोनी हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था और उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेले हुए पांच साल हो चुके हैं। आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर जो एक नियम फिर से इंट्रोड्यूस किया गया है, वह है अनकैप्ड नियम। इस नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है और संन्यास भी ले चुका है, तो उसे फ्रेंचाइजी टीम 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसको लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि अभी तो यह भी पक्का नहीं है कि सीएसके धोनी के लिए इस नियम का इस्तेमाल करेगा भी या नहीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक काशी विश्वनाथन ने कहा, ‘हम अभी इस स्टेज पर कुछ कह नहीं सकते हैं। हो सकता है धोनी के लिए हम इस नियम का इस्तेमाल ही नहीं करें। इसको लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी तक इस पर हमने चर्चा ही नहीं की है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘धोनी अमेरिका में थे, और अभी तक हमारी इसको लेकर कोई बातचीत ही नहीं हुई है। अब इस सप्ताह मैं ट्रैवल कर रहा हूं। तो हो सकता है आने वाले सप्ताह में कुछ बातचीत हो। तो इसको लेकर तब कुछ क्लैरिटी आ सकती है।’
उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि धोनी खेलेंगे, लेकिन यह फैसला खुद धोनी ही लेंगे कि वह आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं।’ आईपीएल इतिहास में धोनी सबसे सफल कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच खिताब जीते हैं। धोनी ने आईपीएल 2023 में सीएसके को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था, इसके बाद 2024 में उन्होंने सीजन शुरू होने से ठीक पहले कप्तानी छोड़ दी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।