Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़we have shown in the past Javed Miandad and Inzamam React to India will not travel to Pakistan for Champions Trophy 2025

हम फिर ऐसा करके दिखाएंगे…भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर जावेद मियांदाद ने दी गीदड़ भभकी

  • भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत सरकार ने टीम को वहां जाने की अनुमति नहीं दी। भारत के फैसले पर जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक ने निराशा जताई है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 06:00 PM
share Share

बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम को वहां जाने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर जावेद मियांदाद ने गीदड़ भभकी दी है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मियांदाद ने कहा कि हम भारत के बगैर फिर क्रिकेट में तरक्की करके दिखाएंगे। इंजमाम-उल-हक ने भी फैसले पर निराशा जताई है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मियांदाद ने कहा, "यह कोई मजाक चल रहा है। अगर हम भारत के साथ बिल्कुल भी नहीं खेलते हैं तो भी पाकिस्तान क्रिकेट न केवल जीवित रहेगा बल्कि फले-फूलेगा भी। ऐसा हमने अतीत में करके दिखाया है। मैं देखना चाहता हूं कि जब पाकिस्तान और भारत के मैच नहीं होंगे तो आईसीसी इंवेंट कैसे पैसा कमाएंगे।" वहीं, इंजमाम ने भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर कहा, ''वे क्रिकेट को इतने बड़े अवसर से वंचित कर रहे हैं। पाकिस्तान में भारतीय टीम को कोई खतरा नहीं है। वास्तव में उन्हें यहां सबसे अच्छी मेहमाननवाजी मिलेगी।"

यह भी पढ़ें- भारत के इस फैसले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार...आकाश चोपड़ा ने बताई सबसे बड़ी सच्चाई

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ''यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। आम तौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।'' पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में आईसीसी को सूचित किया है।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘पीसीबी को आईसीसी से एक ई-मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।’’ पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पीसीबी ने उस ई-मेल को परामर्श और मार्गदर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है।’’ भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2012-13 में हुई थी। भारत और पाकिस्तान आईसीसी इवेंट के अलावा एशिया कप में भिड़ते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें