Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़We get on quite well Steve Smith speaks about his friendship with Virat Says Kohli is an Australian in thoughts action

हम एक-दूसरे से...विराट के साथ दोस्ती पर खुलकर बोले स्टीव स्मिथ, कोहली को क्यों करार दिया ऑस्ट्रेलियाई?

  • भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ दोस्ती पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ खुलकर बोले हैं। उन्होंने कोहली को ऑस्ट्रेलियाई करार दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नंवबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जानी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 12:00 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती पर रिएक्ट किया है। स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) से पहले कहा कि कोहली के साथ उनकी अच्छी बनती है। दोनों एक-दूसरे को मैसेज करते रहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बीजीटी का आगाज होगा। दोनों टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेंगी। स्मिथ और भारत के स्टार क्रिकेटर कोहली 'फैब फोर' का हिस्सा हैं, जिसमें इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी शामिल हैं।

स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "हम एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे से पेश आते हैं। हम समय-समय पर एक-दूसरे को मैसेज करते हैं। वह शानदार इंसान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस गर्मी (बीजीटी) में फिर से उनके खिलाफ खेलना अच्छा रहेगा।" स्मिथ का कहना है कि कोहली का सोचने और खेलने का तरीका ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों जैसा ही है। उन्होंने कोहली को अपने विचारों और एक्शन में ऑस्ट्रेलियाई करारा दिया।

पूर्व कप्तान ने कहा, ''मेरा मानना ​​है कि विराट कोहली विचारों और एक्शन में ऑस्ट्रेलियाई हैं। जिस तरह से वह मैच में उतरते हैं, जिस तरह से वह चुनौती का सामना करते हैं और विपक्ष टीम पर हावी होने की कोशिश करते हैं, वो कमाल है। वह शायद भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं।" कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट मैचों में 54.08 की औसत से 1252 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं।

इसके अलावा, स्मिथ ने कहा कि उनकी कोहली के संग कोई पर्सनल राइवलरी नहीं और वह हमेशा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, "इसमें कोई सच्चाई नहीं कि मुझे उन्हें (कोहली) पछाड़ना है या ऐसा कुछ भी करना है। मैं मैदान पर उतरने के बाद जितना संभव हो सके उतने रन बनाने और ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाने की कोशिश करता हूं। बस यही सोच रहती है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें