Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WCPL 2024 Barbados Royals won trophy Aaliyah Alleyne unique celebration is going viral

WCPL 2024: ये कैसा सेलिब्रेशन! जमीन पर लेटकर क्या करने लगीं बारबाडोस रॉयल्स की खिलाड़ी

बारबाडोस रॉयल्स ने एक बार फिर से महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच में एलियाह एलेने ने चार विकेट चटकाए। उनका विकेट लेने पर सेलिब्रेशन ऐसा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 04:23 AM
share Share

महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (डब्ल्यूसीपीएल) का खिताब बारबाडोस रॉयल्स ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जहां बारबाडोस रॉयल्स ने चार विकेट से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच एलियाह एलेने को चुना गया। एलियाह ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 93 रन बनाए। इस मैच में जेनेलिया ग्लास्गो का विकेट लेने के बाद जिस तरह से एलियाह ने सेलिब्रेट किया, उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

डब्ल्यूसीपीएल में कैरेबियाई महिला क्रिकेटरों ने अनोखे सेलिब्रेशन किए हैं और यह सेलिब्रेशन इनमें से एक है। जेनेलिया ने 31 गेंद पर 24 रन बनाए। एलियाह की गेंद पर अमांडा जेड वेलिंगटन ने उनका कैच लपका, इसके बाद एलियाह ने टीम की बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर एकदम अलग अंदाज में इस विकेट का जश्न मनाया।

ग्लास्गो के अलावा एलियाह ने शिखा पांडे, चेडीन नेशन और जैदा जेम्स का विकेट लिया। शिखा पांडे ने 31 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से बेस्ट स्कोरर भी रहीं। कप्तान हेली मैथ्यूज ने दो विकेट चटकाए। जवाब में बारबाडोस रॉयल्स ने 15 ओवर में छह विकेट पर 94 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। चमारी अटापट्टू ने 47 गेंदों पर नॉटआउट 39 रनों की पारी खेली।

समारा रामनाथ ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए, वहीं शिखा पांडे, जेस जोनासेन और अनीसा मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिया। बारबाडोस रॉयल्स की पारी भी लड़खड़ाई थी, लेकिन चमारी अटापट्टू ने एक छोर संभाले रखा और टीम को एक बार फिर से महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जिताया। बारबाडोस रॉयल्स ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूपीएल का खिताब अपने नाम किया है, डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 2022 में खेला गया था और तब खिताब ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख