Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Jaffer called Michael Vaughan a wise man and then brutally trolled him

माइकल वॉन को वसीम जाफर ने बताया समझदार और फिर लगाई वाट, जमकर वायरल हो गया TWEET

क्रिकेट के मैदान से बाहर अगर सोशल मीडिया पर दो क्रिकेटरों के बीच की जंग का जिक्र होगा, तो इसमें सबसे पहले नाम वसीम जाफर और माइकल वॉन का ही होगा। इन दोनों के बीच का बैंटर वर्ल्ड फेमस हो चुका है। एक बार फिर माइकल वॉन को जाफर ने सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोल किया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 08:43 AM
share Share

ऑफ द फील्ड बैंटर किसे कहते हैं, यह समझना है तो आप सोशल मीडिया पर माइकल वॉन और वसीम जाफर को फॉलो करना शुरू कर दीजिए। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बैटर जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भले ही कभी क्रिकेट के मैदान पर ना भिड़े हों, लेकिन ऑफ द फील्ड इनकी इतनी कहासुनी हो चुकी है कि अब इनकी ऑफ द फील्ड प्रतिद्वंद्विता से हर कोई वाकिफ हो चुका है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है। इन दो जीत का फायदा इंग्लैंड को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में भी मिला है। डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अब इंग्लैंड चौथे पायदान पर पहुंच चुका है। एक महीने पहले इंग्लैंड 9वें पायदान पर था। इंग्लैंड ने श्रीलंका खिलाफ दो टेस्ट मैचों से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी लगातार तीन टेस्ट मैच जीते थे। ऐसे वॉन ने X (अब ट्विटर) पर एक पोस्ट की है, जिसको लेकर जाफर ने उनको बुरी तरह ट्रोल किया है।

टेस्ट क्रिकेट को तुरंत प्रभाव से छह-छह टीमों के दो हिस्सों में बांट दिया जाना चाहिए और पैसा को और अच्छे से सभी देशों में बांट दिया जाना चाहिए। फिर क्या था, यहां वसीम जाफर को एक और मौका मिल गया वॉन को ट्रोल करने का। जाफर ने एक महीने पहले का डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इंग्लैंड 9वें पायदान पर है।

जाफर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, ‘टाइमिंग ही सबकुछ है और माइकल वॉन समझदार आदमी हैं, जो इस बात को समझते हैं। इसलिए उन्होंने यह ट्वीट एक महीने पहले नहीं किया, जब डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल ऐसा दिखता था।’

अभी कुछ दिन पहले ही वॉन ने इंडियन क्रिकेट फैन्स को ट्रोल करने के लिए एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और जो रूट के स्टैट्स को कम्पेयर किया था। जिसके बाद वॉन को फैन्स ने याद दिलाया कि विराट कोहली के खाते में इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक हैं, जहां तक रूट दो जनम लेकर भी नहीं पहुंच सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें