Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़was virat kohli responsible for yashasvi jaiswal runout irfan pathan and sanjay manjrekar had heated argument ind vs aus

IND vs AUS: रनआउट में गलती किसकी, जायसवाल या विराट? आपस में भिड़े मांजरेकर-पठान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में जब तक विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल मैदान पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है, लेकिन यशस्वी के रनआउट से मैच का नजारा ही बदल गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल का रनआउट दिन का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। विराट कोहली और जायसवाल के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी थी और भारत थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रहा था, तभी यशस्वी 82 रन बनाकर रनआउट हो गए और पूरा मैच यहां से बदल सा गया। भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रनों से देखते-देखते 159 रनों पर पांच विकेट हो गया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट पर 164 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 310 रन पीछे है। यशस्वी के रनआउट में गलती किसकी थी, उनकी खुद या नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली की? इसको लेकर इरफान पठान और संजय मांजरेकर के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के दूसरे दिन की बात कर रहे थे।

मांजरेकर ने इस रनआउट के लिए पूरी तरह से विराट कोहली को दोषी ठहराया, जबकि इरफान का मानना था कि यशस्वी की गलती ये ही उन्होंने अपना विकेट गंवाया। 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल चुराने के चक्कर में यशस्वी रनआउट हो गए। उन्होंने 118 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली, वहीं विराट कोहली भी 43वें ओवर की पहली गेंद पर चलते बने। यशस्वी के विकेट के बाद से भारत ने एक-एक करके तीन विकेट गंवा दिए। विराट 36 रन बनाकर आउट हुए, वह अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन लगता है यशस्वी के रनआउट का असर उन पर भी पड़ा और एक बार फिर उन्होंने बाहर जाती गेंद में बल्ला अड़ा दिया और विकेट गंवा बैठे।

मांजरेकर ने कहा, ‘गेंद धीमी जा रही थी, मुझे नहीं लगता कि वह रनआउट हो सकते थे, यह जायसवाल की कॉल थी, हो सकता है यह रन रिस्की था, लेकिन जायसवाल खतरे वाले छोर की ओर भाग रहे थे, ना कि कोहली। यह स्कूल के बच्चों वाली गलती थी। विराट पीछे देखे और फैसला कर लिया कि इस पर रन नहीं मिल सकता। यह जायसवाल की गलत कॉल थी, वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हो सकते थे।’

वहीं पठान का मानना है कि विराट ने देखा था गेंद पैट कमिंस के पास तेजी से जा रही थी और उन्हें पता था कि इस पर रन नहीं हो सकता है। उन्होंने अपना नॉन स्ट्राइकर एंड बचाया, विराट को पूरा अधिकार है कि अगर कोई रन रिस्की है, तो वह उसके लिए मना कर सकते हैं। इस पूरे मामले में दोनों के बीच काफी ज्यादा गहमागहमी हो गई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें