Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag Reaction on Shikhar Dhawan Retirement Says Ever since the time you replaced me you did not look back

शिखर धवन के रिटायरमेंट पर वीरेंद्र सहवाग का 11 साल पुराना 'दर्द छलका', कहा- जबसे तुमने मोहाली में रिप्लेस किया…

  • Cricketers Reaction on Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन के रिटायरमेंट पर फैंस और क्रिकेटर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद सहवाग ने धवन को शुभकामनाएं दी हैं। उनकी पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 07:57 AM
share Share

'गब्बर' के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार (24 अगस्त) को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था। धवन ने जैसे ही रिटायरमेंट का ऐलान किया, फैंस और क्रिकेटर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद सहवाग ने भी धवन को शुभकामनाएं दी हैं। उनकी पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है। अनेक लोगों का कहना है कि सहवाग की पोस्ट में 11 साल पुराना दर्द छलक रहा है।

'मोहाली में मुझे रिप्लेस किया…'

सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर धवन के वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ''बधाई हो शिक्की। जबसे तुमने मोहाली में मुझे रिप्लेस किया, फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तुमने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तुम हमेशा मौज-मस्ती करते रहो और जिंदगी का भरपूर तुल्फ उठाओ। हमेशा ढेरों शुभकामनाएं।'' हालांकि, सहवाग की रिप्लेस करने वाली पर कई क्रिकेट फैंस ने ऐतराज जताया। एक यूजर ने कमेंट किया, ''वीरू पाजी, धवन ने आपको रिप्लेस नहीं किया बल्कि आपको ड्रॉप किया गया था।''

 

ये भी पढ़े:'स्लेजिंग मास्टर' से 'गब्बर' कैसे बने धवन? जानिए निकनेम की दिलचस्प कहानी

साल 2013 में की जबर्दस्त वापसी

बता दें कि धवन ने 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया लेकिन वह शुरुआत में कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए। धवन ने शुरुआती संघर्षों के बाद 2013 में भारतीय टीम में वापसी की और इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के विजयी अभियान में ‘प्लेयर-ऑफ-द-टूर्नामेंट’ बनने सहित कुछ बेहतरीन प्रदर्शन के साथ तीनों प्रारूपों की अपनी जगह पक्की की। उन्हें मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। धवन को सहवाग की जगह टेस्ट टीम में बतौर ओपनर शामिल किया गया क्योंकि दिग्गग बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहा था।

 

ये भी पढ़े:धवन के करियर में चार चांद लगाने वाले 5 रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन-कोहली भी पीछे

तब सहवाग के बल्ले पर लगी थी जंग

दरअसल, सहवाग ने हैदराबाद टेस्ट में सिंगल डिटिल स्कोर बनाया था। वह अपनी पिछली नौ पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रहे थे। उनका आखिरी टेस्ट शतक साढ़े तीन महीने पहले अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। ऐसे में जब धवन को मोहाली टेस्ट में मौका मिला तो उन्होंने गर्दा उड़ा दिया। धवन ने मोहाली में 174 गेंदों में 33 चौकों और दो छक्कों की मदद से 187 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जो किसी भी भारतीय का डेब्यू टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर है। उन्होंने 85 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट कर ली थी। धवन के नाम आज भी डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ज दर्ज है।

 

धवन के रिटायरमेंट पर सहवाग के अलावा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी प्रतिक्रिया दी है। धवन और गंभीर दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेले हैं। गंभीर ने लिखा, ''शिक्की, एक शानदार करियर के लिए बधाई! मुझे पता है कि आप भविष्य में जो भी काम करेंगे, उसमें खुशियां ही बांटेंगे।'' पूर्व धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ‘’खुश रह मेरे वीर धवन। रिटायरमेंट की शुभकामनाएं। तुम एक रत्न हो।' वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट एकडेमी (एनसीए) के चीफ वीवीएस लक्ष्मण और सुरेश रैना ने भी शुभकामनाएं दीं।

धवन ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है, बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। और अब जब मैं अपनी क्रिकेट यात्रा को अलविदा कर रहा हूं तो मेरे दिल में सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला।’’

धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्हें पिछले कुछ वर्षों में खराब फॉर्म और यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल जैसी युवा सलामी बल्लेबाजों के उभरने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें