Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli vs spin since 2021 stats are horrible 21 dismissals and average less than 30

IND vs NZ: स्पिन के खिलाफ विराट के आंकड़े एकदम डरावने, 2021 से अब तक 21 बार…

एक समय विराट कोहली को स्पिन के खिलाफ सबसे खतरनाक बैटर माना जाता था। लेकिन एशियाई पिचों पर 2021 से अभी तक का जो उनका रिकॉर्ड है स्पिन के खिलाफ वह भारतीय फैन्स को डरा सकता है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 03:09 PM
share Share

विराट कोहली को सिर्फ मौजूदा समय में ही नहीं सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों में जगह दी जाती है। विराट कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से दुनिया के जिस कोने में खेलने गए हैं, उन्होंने रन बनाए हैं। एक समय विराट कोहली को स्पिन के खिलाफ बेस्ट बैटर माना जाता था, लेकिन अब चीजें एकदम से बदल चुकी हैं। विराट कोहली का 2021 से लेकर अभी तक का जो स्पिन के खिलाफ एशियाई पिचों पर रिकॉर्ड है, वह काफी डराने वाला है। 2021 से लेकर अभी तक विराट कोहली एशियाई पिचों में 21 बार अपना विकेट स्पिनर्स को दे चुके हैं। स्पिनरों के खिलाफ उनका जो रिकॉर्ड है, यह किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट महज एक रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनका आउट होने का जो तरीका था, वह किसी नौसिखिया बैटर की तरह था। विराट खुद भी अपने इस शॉट से कुछ ज्यादा ही निराश नजर आए और जब वह मैदान से लौटे, उसके बाद से ही उनके स्पिन के खिलाफ रिकॉर्ड्स को लेकर चर्चा होने लगी।

टीवी पर भी विराट कोहली के जो आंकड़े दिखाए गए, वह काफी निराशाजनक हैं। विराट कोहली ने 2021 से लेकर अब तक एशियाई पिचों पर स्पिनरों 26 पारियों में महज 606 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत महज 28.85 का रहा है और स्ट्राइक रेट भी 50 से नीचे का है। विराट इस दौरान 21 बार स्पिनरों का शिकार बने हैं। एक समय था जब माना जाता था कि टीम इंडिया के बैटर्स स्पिनरों को सबसे अच्छी तरह से खेल सकते हैं, लेकिन लगता है कि अब यह धारणा पूरी तरह से बदल चुकी है। बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में भी विराट बेअसर साबित हुए थे, हालांकि दूसरी पारी में वापसी करते हुए उन्होंने 70 रनों का योगदान दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें