Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli tweeted Kindness Chivalry and Respect fans got confused with his cryptic posts

विराट कोहली के एक-एक शब्द के तीन ट्वीट्स फैन्स के लिए बने गुत्थी, आखिर निशाना किस पर?

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तीन ट्वीट्स किए हैं और तीनों ट्वीट्स एक-एक शब्द के ही हैं। फैन्स भी कन्फ्यूज हो गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 06:04 AM
share Share

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली सोशल मीडिया पर ज्यादातर विज्ञापन पोस्ट करते हैं या फिर क्रिकेट को लेकर पोस्ट भी वह अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से एक दिन पहले सुबह-सुबह उनके ट्विटर (अब X) अकाउंट से एक-एक शब्द के तीन ट्वीट्स शेयर हुए हैं, जिसे देखकर फैन्स भी उलझ गए हैं। फैन्स को समझ नहीं आ रहा कि आखिर विराट ने किस पर निशाना साधते हुए ये तीन ट्वीट्स किए हैं। कुछ फैन्स ने तो यहां तक पूछ डाला है कि इतनी सुबह-सुबह ऐसा मैसेज, सब ठीक तो है? विराट कोहली ने एक के बाद एक ट्वीट में लिखा, Kindness (दयालुता), Chivalry (महिलाओं के प्रति सम्मान रखने वाले पुरुष), Respect (सम्मान), हालांकि इसके अलावा विराट ने कोई और पोस्ट नहीं की है।

विराट कोहली इस साल महज एक टेस्ट मैच खेले हैं। पिछले साल के अंत में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था और इसी दौरे पर विराट ने अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट ने हिस्सा नहीं लिया था। तब विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ थे। विराट कोहली ने कुछ ऐसी पोस्ट शेयर की हैं, और इन पर कुछ ऐसे कमेंट्स आए हैं-

विराट कोहली भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 49.15 के औसत से कुल 8848 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 शतक दर्ज हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें