Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli set to become RCB Captain Again Sword hanging over Faf du Plessis for IPL 2025

विराट कोहली फिर बनेंगे RCB के कप्तान? IPL 2025 को लेकर नया प्लान; डुप्लेसिस पर लटकी तलवार

  • स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान बन सकते हैं। कोहली 2013 से 2021 तक आरसीबी की कमान संभाल चुके हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का अहम हिस्सा हैं। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। कोहली 2013 से 2021 तक आरसीबी की कमान संभाल चुके हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कोहली एक बार फिर आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं। वहीं, फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी पर तलवार लटक रही है। उन्होंने 2022 से 2024 तक आरसीबी की बागडोर संभाली। आरसीबी ने कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने आरसीबी मैनेजमेंट के साथ हाल ही में चर्चा के दौरान फिर से नेतृत्व संभालने में दिलचस्पी दिखाई है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डुप्लेसिस ने पिछले तीन सीजन में आरसीबी का सराहनीय नेतृत्व किया। उनकी अगुवाई में टीम दो सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। हालांकि, डुप्लेसिस की उम्र अब उनके आड़े आ रही है। वह 40 साल के हो चुके हैं। ऐसे में कोहली ने कप्तानी में रुची जाहिर की है, जो 5 नवंबर को 36 साल के होने जा रहे।

आरसीबी के कप्तान के रूप में कोहली की वापसी के साथ-साथ यह भी चर्चा है कि फ्रेंचाइजी शायद डुप्लेसिस को रिटेन नहीं करेगी। रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर है। कोहली ने 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ते वक्त कहा था, "मैं आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी रहूंगा। लेकिन यह नौ साल की खुशी, निराशा, खुशी और दुख के क्षणों की एक शानदार यात्रा रही है। मैं आप सभी का मेरा समर्थन करने और मुझ पर अटूट विश्वास करने के लिए अपने दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं।''

यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings: रबाडा ने छीन ली बुमराह से बादशाहत, कोहली और रोहित ने झेला तगड़ा घाटा

बता दें कि कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 143 आईपीएल मैच खेले। आरसीबी ने इस दौरान 60 मैच जीते और 70 में हार का मुंह देखा। तीन मैच टाई रहे जबकि चार का नतीजा नहीं निकला। कोहली आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए सभी सीजन खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 252 मैचों में 38.66 की औसत से 8004 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन (222 मैचों में 6769 रन) हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें