BGT 1st Test: 50 पार करते ही विराट ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में 50 रन पार करते ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। उन्होंने एक खास मामले में चेतेश्वर पुजारा को भी पीछे छोड़ दिया है।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पचासा ठोकते ही कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए और कुछ खास मामलों में कुछ दिग्गज क्रिकेटरों को भी पीछे भी छोड़ दिया। खराब फॉर्म को लेकर विराट अलोचकों के निशाने पर थे, पर उन्होंने पर्थ में पचासा ठोककर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए टीम इंडिया के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है, मैच के तीसरे दिन जब देवदत्त पडीक्कल आउट हुए, तो विराट कोहली क्रीज पर उतरे और उन्होंने पहले यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर और फिर वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर बढ़िया साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने कुछ खास लिस्ट में अपनी जगह मजबूत कर ली है, चलिए एक नजर डालते हैं, विराट के टेस्ट स्टैट्स पर-
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बैटर्स
36- विव रिचर्ड्स (77 पारियों में)
23- विराट कोहली (55 पारियों में)
22- डेसमंड हायंस (90 पारियों में)
19- क्लाइव लॉयड (60 पारियों में)
19- सचिन तेंदुलकर (63 पारियों में)
सबसे ज्यादा 50+ स्कोर अपने देश से बाहर
101- सचिन तेंदुलकर (323 पारियों में)
96- राहुल द्रविड़ (280 पारियों में)
90- विराट कोहली (263 पारियों में)
85- कुमार संगकारा (251 पारियों में)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन
3630- सचिन तेंदुलकर (74 पारियों में)
2434- वीवीएस लक्ष्मण (54 पारियों में)
2134- राहुल द्रविड़ (60 पारियों में)
2128- विराट कोहली (46वीं पारी में जब 81 रनों पर नॉटआउट थे तब तक)
2074- चेतेश्वर पुजारा (45 पारियों में)
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी। विराट महज पांच रन बनाकर आउट हुए थे। जिसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया और फिर दूसरी पारी में भारत ने जोरदार वापसी की। यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली, वहीं केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।