IND vs AUS: कोंस्टास से जाकर खुद भिड़े विराट… रिकी पोंटिंग ने सामने रख दिया सबूत- Video
मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर काफी ज्यादा गहमागहमी देखने को मिली। रिकी पोंटिंग ने बताया कि किस तरह विराट ने जाकर कोंस्टास को उकसाया।
मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टास ने जिस तरह की आक्रामक बैटिंग की, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। 19 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज को निशाना बनाया और उनके एक ओवर में 18 रन बटोर डाले। सैम कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन की जबर्दस्त पारी खेली और इस पारी के दौरान उनके और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली। दरअसल बुमराह के जिस ओवर में कोंस्टास ने 18 रन ठोके, उसी से पहले उनके और विराट के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसके लिए पूरी तरह से विराट को दोषी ठहराया और कहा कि उनके भड़काने पर ही दोनों के बीच लड़ाई शुरू हुई थी। 7 क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रिकी पोंटिंग ने इसका सबूत सामने रख दिया है कि कैसे इन सब में विराट की ही गलती थी।
रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘एक नजर डालते हैं कि विराट कहां चल रहे थे, विराट अपनी दाईं तरफ पूरी पिच पर चलकर आए और कोंस्टास को भड़काया, जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, कुछ भी हो मुझे इसको लेकर कोई शक नहीं है।’ विराट कोहली ने अपना कंधा कोंस्टास से भिड़ाया, जिसके बाद इन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बीचबचाव के लिए अंपायर को भी आना पड़ा, वहीं उस्मान ख्वाजा ने सैम कोंस्टास को रोका। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था और उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 जबकि कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। कोंस्टास के 60 रनों की पारी के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली, वहीं एलेक्स कैरी 31 जबकि ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से तीन विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में गए हैं, जबकि आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।