खेल खत्म होते ही यशस्वी-राहुल को विराट कोहली ने किया सैल्यूट, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
- यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की दमदार पारियों से विराट कोहली काफी इम्प्रेस हुए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वह मैदान पर पहुंचे और बल्लेबाजों को सैल्यूट किया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में 150 रनों पर ही ऑल आउट होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं और मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी यूनिट को पहले विकेट के लिए तरसा दिया है। इन दोनों की बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को अपने प्लान बदलने पर मजबूर कर दिए हैं। यशस्वी शतक के करीब पहुंच गए हैं, जबकि राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। राहुल और यशस्वी की पारी से विराट कोहली भी काफी इम्प्रेस हुए और उन्होंने मैदान पर जाकर दोनों खिलाड़ियों को सैल्यूट किया।
ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में नाबाद लौटे। खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ी जब मैदान से बाहर आ रहे थे तो विराट कोहली बैटिंग प्रैक्टिस के लिए मैदान के अंदर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने यशस्वी और केएल का इंतजार किया और जब वह पास में पहुंच तो उन्हें बुलाया और फिर सैल्यूट किया। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस जेस्चर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों और पहले विकेट के लिये 172 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट में कुल 218 रन की बढत बना ली। बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिये हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।