Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Run Out by Matt Henry with direct hit During IND vs NZ Mumbai Test Viral Video

IND vs NZ: कोहली की तेजी धरी रह गई, इस तरह रन आउट होने पर टूटा दिल; मुश्किल में टीम इंडिया- VIDEO

  • Virat Kohli Run Out Video: विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने डायरेक्ट हिट पर पवेलियन भेजा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 06:05 PM
share Share

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर अपनी चीते जैसी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं। फील्डिंग हो या फिर रनिंग बिटवीन द विकेट्स, कोहली की तेजी देखने लायक होती है। हालांकि, कोहली की तेजी शुक्रवार को धरी रह गई। वह इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हो गए। कोहली मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डाइव लगाने के बावजूद विकेट नहीं बचा सके। उन्हें मैट हेनरी ने डायरेक्ट हिट पर पवेलियन भेजा।

रन आउट होने पर कोहली का टूटा दिल

पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे कोहली ने रचिन रविंद्र द्वारा डाले गए 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिड ऑन की ओर हल्के हाथों से शॉट खेला। उन्होंने सिंगल निकालने का प्रयास लेकिन हैनरी ने दौड़कर गेंद उठाई और नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट कर दिया। कोहली ने फुल डाइव लगाई मगर मेहनत बेकार चली गई। गिल्लियां बिखरने के बाद कोहली का दिल टूट गया। वह पवेलियन जाते वक्त काफी निराश नजर आए। उन्होंने 6 गेंदों में महज 4 रन बनाए। कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है। उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में अभी तक 92 रन जोड़े हैं।

4 विकेट गंवाकर मुश्किल में टीम इंडिया

मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर समेट दिया। रविंद्र जडेजा ने पांच और वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट चटकाए। हालांकि, दिन का खेल समाप्त पर टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में घिर गई। स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 19 ओवर में चार विकेट गंवाकर 86 रन जुटाए। भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जिनके बल्ले से 18 गेंदों में 18 रन निकले।

यह भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा ने पंजा खोलकर की बिशन सिंह बेदी की बराबरी, आर अश्विन के साथ पहली बार हुआ ऐसा

यशस्वी-सिराज एक ही ओवर में आउट

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों में 30 रन का योगदान दिया। भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बतौर नाइट वॉचमैन उतारा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सिराज का खाता नहीं खुला। यशस्वी और सिराज 18वें ओवर में स्पिनर एजाज पटेल के जाल में फंसे। भारत को दूसरे दिन अब शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत से दमदार पारी की उम्मीद होगी। गिल 31 और पंत 1 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें