Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli Rohit Sharma Duleep Trophy 2024 Jay Shah Sunil Gavaskar Angry

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई के इस फैसले से खुश नहीं सुनील गावस्कर, बोले- चयनकर्ताओं ने…

  • सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपनी फॉर्म बरकरार रखने के लिए दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेना चाहिए था। कोहली-रोहित ने टी20 से संन्यास ले लिया है और इस साल कोई और वनडे नहीं हैं। ऐसे में ये दोनों दिग्गज सीधा टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 06:15 AM
share Share

आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह एक सितारों से भरा इवेंट हो सकता है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जब चयनकर्ताओं ने चार टीमों का ऐलान किया तो उसमें टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या का नाम नहीं था। हालांकि उनके अलावा अधिकतर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने को तैयार हैं।

 

ये भी पढ़े:MI या CSK नहीं…रिंकू सिंह ने बताया KKR के रिलीज करने पर किस टीम से खेलना चाहेंगे

बुमराह को पीठ की चोट को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गाय है, जबकि मोहम्मद शमी टखने की चोट से उबर रहे हैं। वहीं पांड्या ने तो दिसंबर 2018 से ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में इन तीनों का दलीप ट्रॉफी में ना खेलना समझ आता है, मगर विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट का हिस्सा क्यों नहीं है, यह सवाल अधिकतर फैंस के जहन में था।

जब इस बारे में जय शाह से पूछा गया तो उन्होंने टाइम ऑफ इंडिया को बताया कि विराट और रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहकर उन पर बोझ बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। उनके चोटिल होने का जोखिम रहता है।

ये भी पढ़े:बांग्लादेश के खिलाफ नहीं...इस टेस्ट सीरीज में हो सकती है मोहम्मद शमी की वापसी

हालांकि सुनील गावस्कर का मानना अगल है। उनका कहना है कि रोहित और विराट की उम्र बढ़ रही है। उन्हें फॉर्म में रहने के लिए अधिक से अधिक खेलने की जरूरत है। अब जब ये दोनों प्लेयर टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं और इस साल कोई और वनडे मैच नहीं है तो कोहली-रोहित को सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलने का मौका मिलेगा। इसके लिए उनके लिए दलीप ट्रॉफी में तैयारी की जरूरत थी।

गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा, "चयनकर्ताओं ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना है, इसलिए वे शायद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बिना ज्यादा अभ्यास के ही उतरेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि यह समझ में आता है कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी को उनकी नाजुक पीठ के साथ सावधानी से संभालने की जरूरत है, लेकिन बल्लेबाजों को बीच में कुछ समय के लिए बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है। एक बार जब कोई खिलाड़ी किसी भी खेल में 30 से अधिक की उम्र में पहुंच जाता है, तो नियमित प्रतिस्पर्धा उसे अपने द्वारा स्थापित उच्च मानकों को बनाए रखने में मदद करेगी। जब लंबा अंतराल होता है तो मांसपेशियों की याददाश्त कुछ हद तक कमजोर हो जाती है और पहले के उच्च मानकों पर वापस आना आसान नहीं होता है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें