VIDEO: कोहली ने अंपायर को याद दिलाया 'दोहरा चरित्र', मार्श को लेकर मैदान में आगबबूला; दिया केएल राहुल का ताना
- Virat Kohli on Mitchell Marsh lbw Controversy: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने मिचेल मार्श को नॉट आउट करार देने पर आगबबूला नजर आए। उन्होंने मैदान में अंपायर के पास जाकर विरोध दर्ज कराया।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में नॉट आउट करार दिए जाने पर विवाद खड़ हो गया है। भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने शनिवार को दूसरे दिन 58वें ओवर में मार्श को अपने जाल में फंसाया लेकिन अंपायर के फैसले ने हैरान कर दिया। अश्विन की अपील को अंपायर ने नकार दिया, जिसके बाद भारतीय टीम ने एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि गेंद पहले पैड पर लगी और फिर पर बल्ले पर लगी। स्निकोमीटर पर स्पाइक भी दिखा। हालांकि, थर्ड अंपायर ने कहा कि कनक्लूसिव एविडेंस नहीं है। ऐसे में अंपायर कॉल के बाद मार्श नॉट आउट ही रहे।
वहीं, भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने मार्श को लेकर निर्णय पर मैदान में गुस्सा दिखाया। उन्होंने आगबबूला होते हुए अंपायर को 'दोहरा चरित्र' याद दिलाया। उन्होंने साथ ही केएल राहुल का ताना भी दिया, जिन्हें पर्थ टेस्ट की पहली पारी में में विवादित रूप से आउट दिया गया था। कोहली ने मैदानी अंपायर रिजर्ड इलिंगवर्थ के पास जाकर कहा कि केएल राहुल को बिलकुल इसी तरह आउट करार दिया गया था। बता दें कि राहुल का बल्ला भी पहले पैड से टकराया था और जब बैट उनके पैड के पास से गुजरा तो स्निकोमीटर पर स्पाइक दिखा। उसके बाद राहुल को 26 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- ट्रेविस हेड ने की भारत की बत्ती गुल, तोड़ा अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड; जड़ा D/N टेस्ट का सबसे तेज शतक
वैसे, मार्श को अंपायर के फैसले का कुछ खास फायदा नहीं मिला। वह 26 गेंदों में 9 रन बनाने के बाद 64वें ओवर में अश्विन का शिकार बने। मार्श ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमाया। अंपायर के निर्णय पर भारतीय क्रिकेट फैंस नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''मुझे लगता है कि अंपायर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहे।'' एक ने कहा, ''पहले मैच में केएल राहुल को आउट दिया गया था जबकि आज मिशेल मार्श को इसी आधार पर नॉट आउट दिया। तीसरा अंपायर एक जोकर है। यह ऑस्ट्रेलिया का पाखंड है।'' भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन जुटाए। ट्रेविस हेड ने शतक और मार्न लाबुशेन ने अर्धशतक जमाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।