विराट कोहली या जो रूट कौन है बेस्ट? परफेक्ट जवाब देकर एडम गिलक्रिस्ट ने खत्म की बहस
पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि विराट कोहली या जो रूट में कौन बेस्ट है? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ए़डम गिलक्रिस्ट ने इस बहस को खत्म करने के लिए परफेक्ट जवाब दिया है, जिससे हर कोई शायद सहमत हो जाएगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इससे सहमत दिखे।
मौजूदा समय में फैब फोर बैटर्स में टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली, इंग्लैंड के धांसू क्रिकेटर जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के शानदार बैटर केन विलियमसन को गिना जाता है। इन चारों में कौन बेस्ट है, इसको लेकर बहस होना कोई नई बात नहीं है। पिछले तीन-चार सालों में टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से जो रूट ने बैटिंग की है, उन्होंने बाकी तीनों को पीछे छोड़ दिया है, तो ऐसे में उनकी तुलना विराट कोहली से आए दिन होती रहती है। हाल ही में माइकल वॉन ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और जो रूट के टेस्ट बैटिंग स्टैट्स शेयर किए थे और इंडियन क्रिकेट फैन्स को चिढ़ाने की कोशिश की थी। अब इस पूरी बहस में एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी बात रखी है, लेकिन उनका जवाब ऐसा है कि उससे हर कोई सहमत होगा।
क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में जब इसको लेकर बहस हुई तो एडम गिलक्रिस्ट ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली को बेहतर बताया, लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की हुई तो उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय के स्टैट्स को देखते हुए जो रूट बेहतर नजर आ रहे हैं, लेकिन यहां पर एक पेंच है। जब बात हुई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में इन दोनों में कौन बेहतर है, तो गिलक्रिस्ट ने तुरंत पूछ लिया कि मैच कहां खेला जाएगा?
जब बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट की हुई तो गिलक्रिस्ट ने इस मामले में विराट कोहली को बेहतर बताया। जो रूट ने अपने करियर में 34 टेस्ट शतक लगाए हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें से एक भी शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नहीं लगाया है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलने की अगर बात होती है, तो ऐसे में विराट कोहली काफी दमदार खिलाड़ी हैं। माइकल वॉन ने यह वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर की है। जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दो अविश्वसनीय खिलाड़ी, टेस्ट क्रिकेट में हालांकि जो रूट आगे निकल गए।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।