Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli ke baad next aayega Jasprit Bumrah Ravi Shastri predicts the next Indian star in Australia

विराट कोहली के बाद किसके होंगे ऑस्ट्रेलिया में चर्चे, रवि शास्त्री बोले- उनके आंख में देखकर…

  • टीम इंडिया के 150 रन पर ढेर होने के बाद एक बार को ऐसा लगा था कि भारत के हाथ से यह मैच फिसल जाएगा, मगर बुमराह के 5 विकेट हॉल के दम पर भारत ने मेजबानों को 104 रनों पर ढेर कर 46 रनों की बढ़त हासिल की।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 12:45 PM
share Share

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की धाकड़ परफॉर्मेंस देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की है। उनका है कहना है कि विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया में अब जसप्रीत बुमराह के चर्चे होंगे। टीम इंडिया के 150 रन पर ढेर होने के बाद एक बार को ऐसा लगा था कि भारत के हाथ से यह मैच फिसल जाएगा, मगर बुमराह के 5 विकेट हॉल के दम पर भारत ने मेजबानों को 104 रनों पर ढेर कर 46 रनों की बढ़त हासिल की।

ये भी पढ़ें:तिलक ने लगाई सेंचुरी की हैट्रिक, टी20 में रच डाला खतरनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

पहले दिन जसप्रीत बुमराह के धाकड़ परफॉर्मेंस के बाद ऑस्ट्रेलिया मीडिया में उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। यहां तक कि अगले दिन न्यूज पेपर के पहले पेज पर बुमराह छाए हुए थे।

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "चढ़ के खेलना है ऑस्ट्रेलिया के सामने। उनके आंख में देखकर परफॉर्म कर सकते हो तो रिस्पेक्ट मिलेगा। और देखना अब कोहली के बाद आएगा बुमराह, जिधर भी जाओ बुमराह। वो आएगा क्योंकि वर्ल्ड क्लास फास्ट बॉलर है।"

ये भी पढ़ें:AUS को 104 रनों पर ढेर कर IND ने हिलाई रिकॉर्ड बुक, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

पूर्व कोच ने आगे कहा, “एक चीज ऑस्ट्रेलिया क्राउड या मीडिया को मानना चाहिए कि अगर कोई तगड़ा क्रिकेट खेला उसके सामने तो वो रिस्पेक्ट देते हैं और बढ़िया रिस्पेक्ट। तो आज के फ्रंट पेज पर आज देखा जाए तो आज बुमराह है। लेकिन ऐसा स्पेल जैसा बुमराह ने कल डाला है तो आएगा ही फ्रंट पेज पर और आपको सम्मान मिलेगा।”

पर्थ टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के बाद भारतीय बल्लेबाजों में भी जोश जागा और दूसरी पारी में टीम इंडिया ने टी ब्रेक तक बिना कोई विकेट खोए 84 रन बना लिए हैं। भारत की कुल लीड अब 130 रनों की हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें