Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli ka century nhi lagana sabse buri cheez thi Shoaib Akhtar Reacts after India Beats Australia in the Semifinal

इंडिया सेमीफाइनल में ये थी सबसे बुरी चीज…विराट कोहली ने तोड़ा शोएब अख्तर का दिल, कुछ यूं जताया अफसोस

  • शोएब अख्तर ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ की है। हालांकि, शोएब को एक बात का अफसोस भी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
इंडिया  सेमीफाइनल में ये थी सबसे बुरी चीज…विराट कोहली ने तोड़ा शोएब अख्तर का दिल, कुछ यूं जताया अफसोस

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने 265 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कंगारुओं की नाक में दम किया। उन्होंने दुबई के मैदान पर 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ की लेकिन उन्हें एक बात का अफसोस भी है। दरअसल, अख्तर का मानना है कि कोहली को 83वां इंटरनेशनल शतक लगाना चाहिए थे क्योंकि वह इसके बेहद करीब पहुंच गए थे। कोहली के शतक से चूकने पर अख्तर का दिल टूट गया है।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''इंडिया को बहुत-बहुत मुबारक हो। भारत फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। हमारे लिए एक बुरी खबर है कि पाकिस्तान में फाइनल नहीं होगा। इंडिया बहुत अच्छी और तगड़ी टीम है। भारत ने साबित करके दिखाया है कि वो चार स्पिनर के साथ किसी भी टीम को पछाड़ सकते हैं। विराट कोहली ने इंडिया को मैच बना दिया। यह सबसे अच्छी चीज थी। लेकिन सबसे बुरी चीज जो थी, वो कोहली ने अपनी संचुरी कंप्लीट नहीं की। भाई, आपको शतक लगाना चाहिए था, क्योंकि यह एक माइलस्टोन है। माइलस्टोन को मिस मत करिए। हर 100 आपको अपने गोल के पास लेकर जाकर रहा है। हर दिन ऐसा नहीं होगा, जब आप शतक के इतने करीब आएंगे। अफसोस हुआ।''

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में 'रनों के राजा' बनेंगे कोहली, अब गेल के रिकॉर्ड की खैर नहीं
ये भी पढ़ें:भारत ने 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मारी एंट्री, कोहली ने उड़ाया गर्दा

पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा, ''मेरे ख्याल में भारत चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। ऑस्ट्रेलिया को 20-30 रन और ज्यादा बनाना चाहिए थे। उन्होंने बीच में बहुत टाइम ले लिया। अगर स्टीव स्मिथ आउट नहीं होते तो शायद हो जाते। खैर, लेकिन भारत का सेमीफाइनल में दबदबा रहा। रोहित शर्मा अभी चल नहीं रहे हैं वरना मैच 35 ओवर में खत्म हो जाता।'' बता दें कि भारत की जीत के साथ ही यह भी पक्का हो चुका है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता तो फाइनल लाहौर में होता। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड बुधवार को लाहौरे में टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।